Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
18-Feb-2020

1 देश में जनवरी के महीने में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2019 के मुकाबले 2.2ः बढ़कर 1.27 करोड हो गई है. यह जानकारी उड़ान नियामक डीजीसीए ने दी है. 2 कोरोना वायरस के चलते चीन से आयात बंद हो गया है जिससे थर्मामीटर सहित कई मेडिकल उपकरणों की कमी आ गई है और दाम में 40 से 500ः तक का इजाफा हुआ है. तीन से चार रुपए में मिलने वाला मांस 20 रुपए में मिल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि दवाओं पर इसका असर माह के अंत में दिखाई देगा. 3 सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने एजीआर का बकाया चुकाना शुरू कर दिया है. एयरटेल 10000 करोड़ रुपए, वोडाफोन ने 2500 करोड़ रुपए और टाटा ने 2190 करोड़ रुपए चुका दिए हैं. राशि बकाया मिलने से राजकोषीय घाटा 3.5ः तक सीमित रहेगा. 4 रेलवे होली के बाद रामायण सर्किट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थानों को ट्रेन के जरिये जोड़ेगी. आईआरटीसी जल्द ही इसकी रूपरेखा जारी करेगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि इस सर्किट ट्रेन को इस कदर डिजाइन किया जा रहा है कि सफर के दौरान यात्रियों को तीर्थाटन का अनुभव कराया जा सके 5 मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सुबह 200 अंकों की कमजोरी के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कुछ ही पलों में फिसलने लगा और 258 अंक गिरकर 40,739 के स्तर पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 11,961 के स्तर पर गिर गया।