Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Feb-2020

1 बरेला थानान्तर्ग प्रजापति समाज द्वारा अपने समाज के व्यक्ति नरेश प्रजापति औऱ ललित चक्रवती के साथ हुई मारपीट को लेकर थाने का घेराव करते हुए आरोपी के ऊपर कारवाही की मांग की गई,जहाँ पीड़ित ललित चक्रवती ने बताया कि बरेला नगर पालिका के पास बने तालाब के पास वह नरेश प्रजापति के साथ ईट लगाने का काम करते है,वही रोड के किनारे अनिल गोयल का प्लांट है,जहा काम करते वक्त अनिल गोयल आया और गाली गलौच करते हुए कहने लगा कि यह प्रदूषण होता है,भट्टे हट जाने चाहिए और कहते हुए हाथ घूसो लाठी से मारपीट कर दी,औऱ धमकी देते हुए फरार हो गया,वही दोनों घायलों ने मारपीट की शिकायत बरेला थाने में लिखवाई,जैसे ही समाज के लोगो को घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोगो ने थाना घेराव करते हुए आरोपी अनिल गोयल के ऊपर मामला दर्ज कर कारवाही की मांग की है। 2 जिले में फोटो मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। कुल मतदाता संख्या 18 लाख 26 हजार 358 हो गई है। कलेक्टर कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता लिस्ट की प्रतियां दीं। लिस्ट के अनुसार जिले में दिसम्बर से अब तक 15 हजार 395 मतदाता बढ़े हैं। 3 विजय नगर के लमती में कुछ लोगों द्वारा कांक्रीट सडक़ का निर्माण रोकने से बवाल मच गया। सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य शुरू कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुछ लोगों ने निजी जमीन का दावा करते हुए सडक़ निर्माण कार्य बंद करा दिया। इससे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र के शिवशंकर, रमेश आदि ने पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को बताया कि ल्बे समय से सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी। सडक़ का निर्माण शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने काम रुकवा दिया। तो कोई नहीं पहुंचा।