Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2020

1 राज्यपाल लालजी टंडन जबलपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए इस दौरान उन्होने संस्थान के छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की। 2 केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों एवं जन विरोधी बैंकिंग सुधार के विषय पर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई है। जिसका असर केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों सहित बैंक,बीमा कंपनी,डाक,रेल्वे एवं संचार कार्यालय में भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर पर केंद्रीय कर्मचारीयो ने एक दिवसीय हड़ताल की है।ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रीय समिति के जबलपुर इकाई की ओर से यह हड़ताल बुलाई गई है।हड़ताल को लेकर ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन के संगठन मंत्री रामप्रवेश ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियां चलाकर पूजी पतियों को लाभ पहुंचा रही है।वर्तमान की केंद्र सरकार मजदूर विरोधी रवैया अपना रही है,देश विरोधी,छात्र विरोधी रवैया के साथ काम कर रही है यही वजह है कि उसके खिलाफ आज पूरे देश के केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा इस हड़ताल को आयोजित किया गया है। 3 स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम के शहर के विभिन्न क्षैत्रों का मुआयना कर यह जानने की कोशिश की कि किस क्षैत्र में पानी पीने के लायक है या नहीं । इसके लिए नगर निगम ने विशेष टीम बनाई है।