Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2020

उज्जैन में कल सीएएए को लेकर निकली रैली के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर उज्जैन के माधव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कल सीएए के समर्थन में राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के आह्वान पर 65 से अधिक संगठनों को साथ लेकर राष्ट्रिय सुरक्षा मंच के बैनर तले रैली का आयोजन किया गया था जिसमें 15000 से अधिक लोग शामिल हुए थे । इस रैली को 65 से अधिक सामाजिक संगठनों को समर्थन था। रैली में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए थे । गौरतलब है कि रैली में भारी मात्रा में साधु संत भी मौजूद थे और सभी सीएए के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दे रहे थे। हालांकि शहर में धारा 144 लगी हुई है और जिला प्रशासन ने इसको लेकर रैली आयोजकों को रैली निकालने की इजाजत नहीं दी थी इसके बावजूद भी सामाजिक न्याय परिसर में 15000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए और फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क तक करीब 4 किलोमीटर लंबी रैली भी निकाली गई । जिसके फलस्वरूप आज जिला प्रशासन के आदेश पर थाना माधव नगर में रैली के आयोजक ,राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के संयोजक और अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने धारा 188 में मामला दर्ज किया है फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है ।