Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को छिन्दवाड़ा के एसएएफ ग्राउंड पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ गांधी प्रवास उत्सव का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने यहां प्रसिध्द गांधीवादी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल का स्वागत करने के साथ ही अन्य संदेश वाहकों का स्वागत कर उन्हें स्मारिका भेंट की । सीएम के साथ सांसद नकुल नाथ और प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए गांधीवादी विचार ही वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को फलीभूत कर रहे हैं। जय जगत यात्रा में नई युवा पीढ़ी का जुड़ाव ये बताता है कि गांधी जी के संदेश को देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में प्रसारित करना वर्तमान की आवश्यकता है। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ 25 हजार से अधिक लोगों ने एकसाथ गांधीजी के पसंदीदा भजन " वैष्णव जन तो...." गाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया हेड आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि 6 जनवरी 1921 को महात्मा गांधी पहली बार छिंदवाड़ा आए थे , 6 जनवरी 2020 से 6 जनवरी 2021 तक छिंदवाड़ा एवं मध्य प्रदेश में शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा