Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2020

सूबे के बरिष्ट आईएएस अधिकारी और वाणिज्यिक कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी के बेटे सुयश केसरी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुयश एक प्रोफेशनल वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। वह दुनिया के विभिन्न वन जीव अभ्यारणों में जाकर फोटोग्राफी करते हैं। सुयश को नवंबर 2015 में नेचर मैगजीन की तरफ से एशिया पुरस्कार भी मिल चुका है। अब सुयश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुयश डब्लूडब्लूएफ इंटरनेशनल (wwf international) पर एक शो को होस्ट करेंगे। सफारी विथ सुयश नाम के इस शो की स्क्रिंनिंग राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में होगी l 4 जनवरी को शो की स्क्रीनिंग के दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहेंगे l वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और वन मंत्री उमंग सिंघार भी मजूद रहेंगे l गौरतलब है कि शो का एपिसोड प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में शूट हुआ है। सुयश पहली बार किसी इंटरनेशनल चैनल के लिए वाइल्ड लाइफ शो होस्ट कर रहे हैं। सुयश ने अपने शो के जरिए बांधवगढ़ पार्क की खूबसूरती और वहां रहने वाले जीव-जंतुओं को दिखाया है।