Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2020

1 भूमाफियाओ के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम जारी है । इसी क्रम में जबलपुर जिला प्रशासन ने विजय नगर में एक अवैध डुप्लेक्स तोड दिया। डुप्लेक्स बिल्डर प्रमोद जैन का है जिन्होने नाले में अवैध कब्जा कर रखा था। 2 दलित परिवार ने बिल्डर द्वारा को फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन निकालने की शिकायत की है । संत ज्ञान डाबौर का कहना है कि जबलपुर निवासी में इब्राहिम खान ने धोखाधड़ी कर उनके दस्तावेज लिए और उस पर 40 लाख का लोन ले लिया जिसके बाद गरीब परिवार परेशान है । 3 जबलपुर में पिछले तीन चार महिनें में तेंदुआ की हलचल दिखाई दे रही है । जिसको लकेर वन विभाग सतर्क है लेकिन विभाग केपास पर्याप्त संसाधन की कमी है ऐसा कहना है जबलपुर के रहवासियों का । 4 जबलपुर शहर के मध्य पर गोंडवाना सामाज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । और देश वासियों को नववर्ष की बधाई दी ।