Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2020

सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने गुरुवार को आष्टा जनपद के ग्राम डोडी में आदर्श गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री अकील ने ग्राम पंचायत की सरपंच शहनाज को गौशाला निर्माण के लिए बधाई देते हुए कहा कि। जिस गौशाला का भूमिपूजन किया था उस गौशाला को जिले में सबसे पहले बनाने का श्रेय पंचायत की सरपंच को जाता है। उन्होंने कहा कि नियत साफ हो तो मंजिल जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सब हिंदुस्तान की एकता पर विश्वास रखने वाले लोग हैं। मुल्क की एकता व तरक्की के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान,आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।