Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Dec-2019

1 साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनिट से शुरू हुआ। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य को ग्रहण लगना अशुभ माना जाता है। और ग्रहण से पहले शुरू होने वाला सूतक भी उतना ही अशुभ माना गया है । जबलपुर में सूर्य ग्रहण के समाप्त होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के ग्वारीघाट तट पहुंचकर स्नान दान करना शुरू कर दिया है। पौराणिक मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय स्नान दान करने से सूर्य की कु दृष्टि नहीं लगती है। 2 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अंचल सोनकर के नेतृत्व में पार्षद जसमीत जाट द्वारा क्षेत्र महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण अभियान का शुभारंभ किया । जहाँ महिलाओ को कप्यूटर कोर्स,शिलाई कढ़ाई,ब्यूटीपार्लर कोर्स के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई जहाँ क्षेत्र की लगभग 60 महिलाओ ने इस प्रशिक्षण कार्येक्रम में भाग लिया । 3 जबलपुर में पिछले कुछ महीनों से शहर की आम जनता काफी परेशान है। गरीब परिवार हो या मध्यम परिवार सभी के घरों के बिजली बिल ज्यादा राशि के आ रहे हैं। बिलों की राशि अधिक आने से सबसे ज्यादा परेशान गरीब परिवार है। जिन्हें संबल योजना के तहत लाभ मिलता था, लेकिन जब तक इन गरीबों को 200 रुपए बिजली बिल आता था तब तक तो ठीक था। लेकिन अब विद्युत मंडल की लापरवाही के चलते हजारों रुपए तक का बिल पहुंच रहा है। जिससे गरीब वर्ग के लोग काफी परेशान है और वह विधुत मंडल के दफ्तरों के चक्कर काट - काट कर परेशान है। लेकिन अधिकारी इनकी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहे हैं।