Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Dec-2019

1 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नागरिकता कानून को लेकर एक पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में रह रहे लोगों को नागरिकता देने का कानून बना है, उनकी नागरिकता खत्म करने के लिए यह कानून नही है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से समाज विशेष के लोग भारत में आ कर बसे हैं। नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पूरी दुनिया में अफवाह फैला रही है। इस कानून से भारत के मुस्लिम समुदाय को कोई नुकसान नहीं होगा। 2 एक तरफ प्रदेश सरकार बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालित होने की बात कर रही है दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी इस तरह की योजनाओं को लेकर गम्भीर नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला जिले की बरगी विधानसभा के ग्राम छापर में सामने आया है । जहां बच्चों के लिए बनाए गए आंगनबाड़ी का भवन वर्षों से जर्जर अवस्था मे खाली पड़ा है । इस भवन में देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। भवन की जर्जर स्थिति होने और उसमें असामाजिक तत्वों के आने जाने के कारण आंगनबाड़ी का काम नजदीकी स्कूल में संचालित होता है लेकिन मात्र दो कमरों के इस स्कूल में 50 से अधिक बच्चे पहले से अध्ययन कर रहे हैं ऊपर से आंगनबाड़ी के 20 से अधिक बच्चों के आने से स्कूल का अध्यापन कार्य प्रभावित होता है। 3 एनआरसी और कैब कानून के विरोध में जबलपुर में कांग्रेसी नेताओं द्वारा आज होने वाला कार्यक्रम रदद् कर दिया गया । नया मोहल्ले में हुई मुस्लिम समुदाय की बैठक में यह फैसला, लिया गया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया भी उपस्थित थे। 4 दबंगों द्वारा जिंदा जलाई गई 18 साल की किशोरी आखिरकार 24 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गई। जबलपुर के निजी अस्पताल में मंगलवार को दोपहर किशोरी ने अंतिम सांस ली। किशोरी को सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ दबंगों ने सिर्फ इसलिए केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था कि उसके परिवार वालों ने उनकी शिकायत पुलिस से की थी।