Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Dec-2019

शाढ़ौरा। नगर सहित क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की बारदातों को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो आदतन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोटर साइकिल सहित लगभग एक लाख पांच हजार रुपये का सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती में गत बुधवार की रात में एक किराना दुकान में हुई चोरी की घटना के संदर्भ में माल मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शाढ़ौरा व अशोकनगर थाने की संयुक्त टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई।मुखविर से जानकारी मिलने पर टी आई सुरेशचन्द्र नागर के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछा कर हड्डी मिल जगनपुर चक गुना में अपने घर में छिपे रामसिंह पारदी व लक्ष्मण पारदी को धर दबोचा। तथा मौके से उनके पास से चोरी का सामान तेल की केन , चावल कट्टी, चाय पत्ती व निरमा पैकेट सहित अन्य सामान बरामद किया है। साथ में पुलिस ने चोरी में प्रयोग की गई दो मोटर साइकिल बजाज पल्सर व हीरो सीडी डिलक्स भी बरामद की हैं। दोनों के खिलाफ़ चोरी का प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश कर दिया है।