Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Dec-2019

सीहोर में जिला प्रशासन की सक्रियता और नागरिकों की संवेदनशीलता से सी ए ए के विरोध में किया गया प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा । कलेक्टर, एसपी डंडा लेकर डटे रहे मैदान में। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में शनिवार को कस्बा क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए बिल को वापस लेने की मांग को लेकर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए सैकड़ों की तादाद में उमड़े प्रदर्शनकारियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तो कस्बा क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था| कलेक्टर एसपी हाथ में डंडा लेकर डटे रहे मैदान में। केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल लागू करने के बाद शनिवार का दिन शहर के लिए काफी महत्वपूर्ण था,क्योंकि प्रदर्शनकारियो द्वारा इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जाना था. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है, इस वजह से प्रदर्शनकारियों को एक ही स्थान पर एकत्रित होने और वहीं ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी गई थी. और कलेक्टर एसपी ने वहीं पर ज्ञापन ले लिया। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन काफी मुस्तैद बना हुआ था. ।रात को ही जिले भर के थानों से पुलिस बल बुला लिया गया था. पूरी रात प्रशासन द्वारा पुलिस बल के अलावा जिले भर के कोटवारों और यहां तक कि वन विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से ली गई थीं.इसके अलावा ड्रोन कैमरों की मदद से भी हर हरकत पर नजर रखी जा रही थी।