Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Dec-2019

राज्यपाल लालजी टंडन ने राजधानी भोपाल स्थित भोपाल हाट में आदिवासी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित किये जा रहे आदि महोत्सव का शुभारंभ किया l इस अवसर पर जन-जातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ट्राईफेड के चेयरमेन आरसी मीणा लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र गिरि, ट्राईफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक जेएस शेखावत सहित आम जान उपस्थित थे। राज्यपाल लालजी टंडन ने और मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने महोत्सव में विभिन्न राज्यों के स्टाल पर आदिवासी उत्पादों का अवलोकन भी किया l गौरतलब है कि आदिवासी कला और संस्कृति को आधुनिक समाज से जोड़ने के लिये आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यवसाय की थीम पर 11 दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है l महोत्सव में देश भर के आदिवासी शिल्पियों द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की व्यवस्था की गई है l