Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Dec-2019

1 सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की सड़के संयुक्तराष्ट्र की सड़कों से कम नहीं है। कमलनाथ सरकार के वनमंत्री उमंग सिंघार ने खुद वाहन चलाकर इसे प्रमाणित कर दिया। गौरतलब है कि पेंच नेशनल पार्क में नेचर कैंप का शुभारंभ और नए बने टूरिया गेट का शनिवार को लोकापर्ण होना था। तामिया में शुक्रवार को रात्री विश्राम के बाद जब वे पेंच पार्क के लिए रवाना हुए तो उन्होंने ड्रायवर से वाहन न चलवाकर खुद ही वाहन ड्राइव किया। जबकि पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे बगल की सीट पर बैठे थे। चंद मिंटो की चर्चा में उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में पर्यटन की संभावनाए है डेवलप मेंट को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन इंडिया मिशन में छिंदवाड़ा को शामिल करने प्रस्ताव भेजा गया है। 2 छिंदवाड़ा जिले का नाम वर्ल्ड रिकॉर्डस की गोल्डन बुक में दर्ज होने से जिले के विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि से छिंदवाड़ा का नाम प्रदेश ही नहीं वरन देश भर में रोशन हुआ है। जिसमें खुद विद्यार्थियों की ही मेहनत है। गौरव के पलों में और भी बढ़ोत्तरी हुई जब सीएम कमलनाथ ने दो दिवसीय कार्न फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह में स्वयं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के साउथ एशिया प्रभारी आलोक कुमार द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिले का नाम दर्ज होने का प्रमाण पत्र रिसीव किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस उपलब्धि को जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के लिये गौरवपूर्ण उपलब्धि कहा है। गौरतलब है कि कार्न फेस्टिवल की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत 7 दिसंबर को जिले के 4 हजार 792 विद्यालयों के पौने तीन लाख बच्चों ने एक साथ कार्न सिटी के विषय में पेंटिंग बनाई थी। 3 नगर निगम क्षेत्र में अपना व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली, उन्होने कहा कि वे शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम का हर संभव सहयोग प्रदान करेगें। शनिवार को प्रषिक्षण का समापन 200 पथ विक्रेताओं को मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, आयुक्त इच्छीत गढपाले और प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित करके किया गया। 4 नगर निगम द्वारा शहर में नागरिको को सार्वजनिक स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ जीवन शेली अपनाने के लिये लगातार आईईसी गतिविधीयाँ चलाई जा रही है इसी क्रम में शनिवार को रेल्वे स्टेशन परिसर में नगर निगम आईईसी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जिसमे लोगों को सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने गीला सुखा कचरा अलग अलग हरे नीले डस्टबिन में डालने गीले कचरे से कम्पोस्टिंग करने का सन्देश दिया गया। साथ ही रेल्वे स्टेशन को साफ रखने की अपील भी की गई। 5 लक्ष्य योजना के तहत दो दिवसीय निरीक्षण राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम व्दारा किया गया,इस बार सिविल सर्जन डॉ परमजीत कौर गोगिया के मार्गदर्शन में लक्ष्य नोडल अधिकारी डॉ कंचन दुबे, डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव , डॉ शोभा मोईत्रा के विशेष प्रयास से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 6 आगामी 26 से 29 नवंबर तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में छिंदवाड़ा की आदिवासी शैला एवं गेड़ी नृत्य के माध्यम से प्रतियोगिताएं संपन्न की जाएगी। जयमानस नेहरू युवा मंडल इकलहरा परासिया के 20 सदस्यीय कलाकारों का दल 25 दिसंबर को रायपुर के लिए रवाना होगा । नेहरू युवा केन्द्र संगठन के चयन समिति के सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके से जिले के कलाकारों के प्रदर्शन के लिए अनुरोध किया गया था जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया था। 7 ठंड के शुरू होते ही कई बेजुबान जानवर या तो ठंड के कारण, या फिर वाहनों के नीचे आकर अपनी जान गंवा दे रहे हैं क्योंकि उनके पास इनसे बचने के लिए कोई आवास नहीं है। लेकिन इन दिनों शहर की लाइफ एनिमल वेलफेयर एंड एनवायरनमेंट कंजर्वेशन आर्गेनाइजशन ने श्वानों के छोटे पपीज के लिए एक अभियान चला दिया है। पिछले दिनों उन्होने नागपुर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में श्वान एवं उनके बच्चों के लिए रहने की व्यवस्था की। समिति की सदस्या मृदुला बनर्जी ने बताया कि उन्हे पपीज की सुरक्षा के लिए बच्चों के फोन मिले। 8 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव विशिष्ट 2019 अपने निराले अंदाज में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, अध्यक्ष एफडीडीआई के अध्यक्ष संक ोच कटारे रहे। रंगबिरंगी छटा में सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी पावन परंपरा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात माँ सरस्वती के पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनमानस के समक्ष छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 9 नगर के बालाजी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव के तीसरे दिन लम्बी कूद, ऊंची कूद, दौड़ एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीनियर बालक लम्बी कूद में आशिक यादव, जूनियर वर्ग में सत्यम रघुवंशी, मिनी वर्ग में चन्द्रमोहन इनवाती प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में उत्पन्ना उइके, जूनियर में मिताली रघुवंशी, मिनी वर्ग में माहिम कौसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बता दें कि इसके पूर्व शुक्रवार को विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं की क्रि केट स्पर्धा आयोजित की गई जबकि प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी वर्ग में लड्डू रेस एवं जलेबी रेस का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें बच्चों ने लड्डू व जलेबी का लुत्फ उठाते हुए दौड़ लगाई। 10 आदर्श शिवोम विद्या मंदिर रामबाग में पेरेंट्स मीटिंग के अवसर पर छात्र छात्रओं को शिक्षा का महत्व बताया गया। राष्ट्ीय वक्ता रविकांत शास्त्री ने अपने संबोधन में अभिभावकों से कहा कि बच्चों को परीक्षा के समय कम प्रेशर के साथ तैयारी करवाएं। नंबरों की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहिए। जहां अभिभावकों ने भी अपने बच्चो के लिए वर्तमान समय की समस्या के समाधान के लिए चर्चा की वहीं समाजसेवी डॉ महेश बंदेवार ने छात्रों को स्वछता के लिए अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पास,गली मोहल्ले में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।