Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2019

नसरुल्लागंज तहसील में लगातार खाद की किल्लत देखने को मिल रही है जिसके चलते इन्दौर-भोपाल रोड स्थित वेयर हाउस नसरुल्लागंज पर खाद लेने आए किसानों ने खाद का वितरण सही नहीं होने पर एसएच 22 पर चक्का जाम किया। किसानों का आरोप है. कि वेयरहाउस प्रबंधक किसानों को खाद ना देकर कालाबाजारी करते हैं। जिसके कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने रोड पर पहुंचकर चक्का जाम किया। वही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी पंकज दीवान मौके पर पंहुचकर किसानों को समझाइश दी व प्रबंधक पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम खत्म किया, प्रशासन की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया। वही किसानों ने बताया कि हमारी फसलों में पानी चल रहा है, हम यहां खाद लेने आते हैं तो वेयर हाउस प्रबंधक द्वारा अभद्रता की जाती है।