Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Dec-2019

पिछले 15 दिनों से यूरिया की किल्लत का सामना कर रहे किसानों के लिए आज शाढ़ौरा में दो ट्रक यूरिया का वितरण थाना प्रांगण में किया गया पिछले दो दिनों से खाद का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह राहत भरी खबर थी की शाढ़ौरा थाना प्रांगण मेंकिया जा रहा है मगर 1080 यूरिया खाद के बोरा क्षेत्र के 360 किसानों के लिए वितरित किए गए वहीं लगभग 1000 किसान अपनी किताबों को लेकर यूरिया मिलने की उम्मीद में शाढ़ौरा पहुंचे मगर 70% किसान निराश वापस लौटे इस बात को लेकर किसानों का गुस्सा प्रशासन पर दिखाई दिया तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया ने स्वयं इस व्यवस्था को संभालते हुए किसान ऋण पुस्तिका के आधार पर किसानों को उनके आधार कार्ड देख कर पर्चियों का वितरण किया इस व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करना पड़ी टीआई सुरेश नागर स्वयं व्यवस्था की कमान संभाले हुए किसानों को समझाते नजर आए वहीं अनेकों मौके ऐसे भी आए जब धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया