Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Dec-2019

1 प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई के तारतम्य में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये 168 आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से बीपीएलकी सूची में नाम जोडने आर्थिक सहायता देने, पट्टा बनाने, पेंशन दिलाने, स्नातक परीक्षा में सम्मिलित होने आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये। 2 इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में जल स्त्रोतों में कचरे की मौजूदगी भी देखी जा रही है। इसमें भी स्टार रैंकिंग के नियम शामिल किए गए हैं । इसके बावजूद नगर निगम क्षेत्र में कई जल स्रोतों में नाली नालों में कचरे की मौजूदगी देखी जा सकती है। निगम द्वारा यह अनदेखी कहीं स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में भारी न पड़ जाए । शहर के चौहारी नाला में इन दिनों व्यापक रूप से कचरे की अधिकता देखी जा सकती है जो कई बार पुलिया को जाम करने का भी कारण बनता है। वार्ड 23-24 में आने वाले इस पुलिया पर सर्वेक्षण करने वालो की नजर पड़ी तो निगम के अंक कटने तय है। 3 समाज की अग्रणी संस्था जनपरिषद के छिंदवाड़ा चेप्टर के शुभारंभ अवसर पर नगर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान मिस इण्डिया ग्लोबल हर्षल बजाज करेंगी। जनपरिषद के अध्यक्ष डॉ.शशांक साहू,डॉ.दीप,सचिन चौरसिया,योगेश राणा ने बताया कि कार्यक्रम आज 11 बजे पूजा शिविलॉन में होगा जनपरिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव उपाध्यक्ष रवि विलगैंया सचिव विनोद श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पत्रकार आर.डी.सक्सेना,गोविंद चौरसिया के अलावा अन्य अतिथि शामिल होंगे। 4 टैलेंट हंट टॉप गन शूटिंग प्रतियोगिता में सनराइज हाई के गगन तांडेकर ने गोल्ड मेडल, वैदेही भोयारकर ने सिल्वर मेडल , लक्ष्मी वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते । साथ ही तीनों विजेताओं को ईनाम राशि प्रथम 5000, द्वितीय 3000, एवं तृतीय 2000 रु. का नगद ईनाम भी दिया गया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 80 बच्चो ने हिस्सा लिया था। सनराइज स्कूल के संस्था सचिव डॉक्टर श्रीप्रकाश जायसवाल, संचालक सीमा जायसवाल, प्राचार्य हेमलता साखरे ,वरिष्ठ शिक्षिका श्री मति राजकुमारी सोनी मैडम , चंद्रालिका चक्रवर्ती मैडम, इंद्रा चौधरी एवम् समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी बच्चो को बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवं सभी प्रतियोगियों का भी उत्साह वर्धन किया । 5 जिला अस्पताल के लिए विद्युत लाइन विस्तार के आवश्यक कार्य के कारण तीन दिनों तक तीन घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी । इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी 12,13 एवं 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ग्रामीण वितरण केंद्र छिन्दवाड़ा के अंतर्गत आने वाले माता मंदिर कॉलोनी और आशीर्वाद कॉलोनी चंदनगाँव के आंशिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 6 जिले की चौरई तहसील की पेंच नदी में बने हुये स्टाप डेम को भरने के लिये पेंच व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत माचागोरा बांध के मुख्य द्वार को 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे खोलकर 18 क्यूबिक मीटर प्रति सेंकेंड पानी पेंच नदी में छोड़ा जायेगा। पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन संभाग एक के कार्यपालन यंत्री आशीष महाजन ने बताया कि इससे पेंच नदी का जल स्तर बढेगा। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र में रहने वाले ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि नदी तट पर नहीं जायें और निचले क्षेत्र में मवेशी मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तुयें नहीं रखें तथा सतर्क रहें। 7 शासकीय महाविद्यालय चांद में समय प्रबंधन एवं सफलता का रहस्य विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला में प्रमुख वक्ता पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. इरफान अहमद ने सभाकक्ष में उपस्थित छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति समय की चुनौतियों में पलते हैं, वे हीरो बनते हैं। खर्च करने वाली चीजों में समय सबसे मूल्यवान है। सही समय सिर्फ अभी का होता है। समय उड़ता है, और हम सब इसके पायलट हैं। समय रहते बदलो अन्यथा समय हमको बदल देगा। समय प्रबंधन पर बोलते हुए इंदौर से आमंत्रित अतिथि वक्ता शिवम मालवीय ने कहा कि समय प्रबंधन प्राथमिकता प्रबंधन ही है। अगर समय पर हमारी पकड़ सही है तो सभी पूर्व धारणाएं धूमिल हो जाती हैं। भाग्य तो स्वयं को बचाने की धार्मिक घोषणा भर होती है। इतिहास के प्राध्यापक डॉ. कुलदीप कौशिक ने कहा कि हम अपनी दैहिक शक्तियों को या तो प्रयोग करें या इनको खो दें, इनको संचय नहीं किया जा सकता है। सफलता हरदिन किए गए छोटे छोटे प्रयासों का सामूहिक नतीजा होता। है। व्याख्यान माला में महाविद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित थे।