Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Dec-2019

1 स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 में जबलपुर को टॉप फाइव शहरों में शामिल कराने के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों में कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार की सुबह रद्दी चौकी आधारताल से न्यू रामनगर एवं जामिया चौक क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । यादव ने नागरिकों की शिकायतों पर जामिया चौराहे की शीघ्र मरम्मत करने और एक कारखाना संचालक द्वारा सड़क पर ही बना दिये गए शौचालय को तोड़ने के निर्देश दिए है... इस दौरान कलेक्टर ने न्यू रामनगर में सड़क के बीचों बीच नाले के ऊपर बनाये गए डिवाइडर पर पौधा रोपण की कार्ययोजना तैयार करने तथा डिवाइडर की ऊंचाई कम करने और सभी अतिक्रमणों को शीघ्र हटाया जाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए... कलेक्टर ने इस मौके पर स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर आग्रह किया है की वो स्वच्छता सर्वेक्षण में उनका साथ दे। 2 भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर भाजपा नगर अध्यक्ष के पद पर वर्तमान नगर अध्यक्ष अधिवक्ता जी एस ठाकुर को पुनः नियुक्त किया है। ठाकुर को दुबारा नगर अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर देर रात मालवीय चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बटांकर अपनी खुशी का इजहार किया। नव नियुक्त नगर अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और संगठन के प्रति आभार जताया है और भरोसा दिलाया है कि आने वाले स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता दोगुने उत्साह के साथ काम करते हुए पार्टी को जीत दिलाएंगे। 3 संविधान निर्माता ड़ा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर जबलपुर में उनकी प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । तहसील चौक पर स्थापित प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंट विधायक अशोक रोहाणी के नेतत्व में उन्हे याद किया ।