Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2019

परोपकार के साथ मनुष्य को चाहिए कि वह अपनी भावनाएं समाज और राष्ट्रसेवा से ओतप्रोत रखे, उक्तबात पूर्व राजस्वमंत्री व इछावर विधायक करणसिंह वर्मा ने कही वह सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय के रजत जयंती महोत्सव समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप मे बोल रहे थे। विधायक वर्मा ने कहा कि बहुत कोशिशों और संघर्ष के बाद आज राष्ट्र का निर्माण देख आप तसल्ली महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री वर्मा ने सरस्वती विद्यालय के विकास हेतु पांच लाख रुपये विधायक निधि के माध्यम से देने की घोषणा की। उन्होनें 50 हजार रुपये सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर प्रदान किए जाने की घोषणा भी मंच से की। मुख्यवक्ता शिरोमणि दुबे ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भारत वह राष्ट्र है जिसने गुलामी की हर जंजीर को अपनी राष्ट्रभक्ति से तोड़ा है। वही शिक्षा समिति के पदाधिकारी,गणमान्य नागरिक,अभिभावकों सहित विद्यालय का समूचा स्टाफ मौजूद रहा।