Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2019

1 शहर को स्वच्छ बनाने का पूरा जिम्मा इन दिनों कलेक्टर भरत यादव ने ले लिया है ।यही वजह है की निगम के अधिकारियो के बिना ही कलेक्टर रोजाना शहर को स्वच्छता का संदेश देने के लिए सुबह सवेरे सड़को में घूमते नजर आ रहे है।रोजाना की तरह आज भी सबुह वॉक पर कलेक्टर ग्वारीघाट मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पोलीपाथर, बादशाह हलवाई मंदिर और ग्वारीघाट के समीप स्थित गणेश मंदिर कर आसपास की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रामपुर तिराहा स्थित फूल, सब्जी ठेला संचालकों को डस्टबिन रखने की अपील की।इस मौके पर कलेक्टर यादव ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और उनसे स्वच्छता के कार्य मे सहयोग का आग्रह किया।भरत यादव ने गणेश मंदिर परिसर के बाहर फूल विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखने की समझाईश दी। निरीक्षण के दौरान के स्थानों पर गंदे पानी के जमा होने और नालियों की नियमित साफ-सफाई न होने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता भी व्यक्त की। 2 जबलपुर में लंबे अरसे बाद जिले को सौभाग्य प्राप्त हुआ कि यहाँ पर राष्ट्रीय शालिय कराटे प्रतियोगिता हो रही है।एक दिसम्बर से शुरू हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पर पूरी तरह से अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई।दूर-दराज जिलो से आये बच्चो के खाने पीने की जो व्यवस्था की गई थी वो उनकी सेहत से खिलवाड़ करती हुई नजर आ रही है।जो बच्चो को खाना देना था उस खाने को कबाड़ से भरे कमरे में फर्श पर फैलाकर रखा गया इतना ही नही उन सब्जियों के ऊपर बिल्ली और चूहे दौड़ लगा रहे थे।एक दिसम्बर से शुरू हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता छह तक आयोजित होगी।प्रतियोगिता में देश भर से करीब 1400 खिलाड़ी शामिल हुए है।खेल प्रतियोगिता में अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने भी अपनी नाराजगी जताई है।कलेक्टर भरत यादव ने आयोजक को नोटिस जारी कर उनसे अव्यवस्था को लेकर फटकार लगाई है। 3 दुनियाभर में हर साल 3 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर जबलपुर में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसका विधिवत शुभारंब विभाग के मंत्री लखन घनघोरिया को करना था, लेकिन मंत्री घनघोरिया 2 घंटे देरी से इस कार्यक्रम में पहुचे, और 2 घंटे बाद दीप जलाकर इस कार्यक्रमा का शुभारंभ किया । मजबूरन कार्यक्रम को 2 घंटे देरी से शुरु करना पड़ा । इस दौरान भरी धूप में बच्चे परेशान होते नजर आए । 4 जबलपुर के आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों ने एनएसयूआई के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया । उन्होने कहा कि उनकी 11मांगे है अगर वह नही मानी गई तो फिर एनएसयूआई धरना देकर प्रदर्शन करेगी । 5 जबलपुर के थानों में जप्ती के बाद से खड़ी गाडिया बस धूल खा रही है । जिसको देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने इस संबंध में एसडीएंम, एसपी और थाना प्रभारी को इसकी निलामी करने के निर्देश दिए है।