Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2019

आजादी के छह दशक बाद भी 6 सालों से निजी भवन में चल रहा है स्कूल, भवन नहीं होने से छात्रों वह शिक्षकों को होती है कई तरह की परेशानी, सीहोर से सटे हुए गांव पतलोना मैं शासकीय प्राथमिक शाला तो है और दो शिक्षिकाएं भी है तथा 20 से अधिक छात्र पढ़ते हैं नियमित स्कूल आते पर स्कूल भवन ही नहीं है। जी हां यहां पिछले 5 वर्षों से स्कूल निजी घर में लग रहा है जिस घर में स्कूल लग रहा है वहां परिवार भी रहता है और स्कूल भी चलता है ढाई सौ परिवारों के इस गांव में स्कूल में 20 से अधिक छात्र नियमित पढ़ने आते हैं लेकिन स्कूल भवन नहीं होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब आमतौर पर देखने में आता है की कई प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम है पर बड़े-बड़े भवन हैं लेकिन इससे स्कूल में छात्र तो है पर भवन नहीं, गीता विसोरिया ने बताया की पहले हम खुले में स्कूल लगाते थे पर अब हम गांव के एक व्यक्ति के निजी घर में बच्चों को पढ़ाते है हम शिक्षकों को और छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब हमने इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करना चाही तो उन्हें इस तरह की कोई जानकारी ही नहीं थी और उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए हमसे मिलना मुनासिब नहीं समझा। तब हमने इस मामले में सीहोर के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील से बात की तो उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों को भेज कर दिख वाएंगे और अगर भवन नहीं है तो इसकी व्यवस्था करवाएंगे। सीहोर जिला मुख्यालय से सटे हुए इस पतलोना गांव मैं छात्र भी है शिक्षक भी हैं पढ़ाई भी होती है पर स्कूल नहीं। स्कूल भवन नहीं होने से मध्यान्ह भोजन योजना में छात्रों के लिए भोजन बनाने की भी परेशानी होती है रसोईया सुनीता सोलंकी ने कहा कि मैं पिछले 6 वर्षों से अपने ही घर में अपने किचन में भोजन बनाकर छात्रों को यहां वहां बैठा कर भोजन कराती हू।