Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Nov-2019

1 शनिवार को जबलपूर जिला समिति की बैठक आयोजित की गई. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, जिले के सभी विधायक और अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में शहर की खराब सड़को और सड़क पर फैले अतिक्रमण का मामला छाया रहा. ज्यादातर सदस्यों ने इस मामले में अधिकारियो के द्वारा की जा रही लापरवाही पर अपनी नाराजगी जताई, इसके साथ ही जिले में प्याज की आवक बढ़ाए जाने के लिए सहमति बनायी गयी।जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जिले की राजस्व वसूली की समीक्षा की और राजस्व वसूली के लिए और प्रयास करने के निर्देश दिए.बैठक मे ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियो ने पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. 2 पूरे भारत में ऐसी कोई विद्युत वितरण कंपनी नहीं है जो घाटे में ना हो.... ये कहना है प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का । एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे मंत्री प्रियवत सिंह ने नियामक आयोग में दायर विद्युत वितरण कंपनियों की याचिकाओ पर भी सफाई पेश की। उनका कहना था कि नियामक आयोग के समक्ष विगत 4 वित्तीय वर्षों में हुए घाटे को लेकर दायर याचिकाएं एक नियमित प्रक्रिया के तहत है जो कंपनियों की वित्तीय स्थिति को बतलाती है। इस मामले में मंत्रालय में इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन फिर भी अगर घाटे को दर्शाते हुए कंपनियों ने इसे वसूलने की मांग की है तो सरकार जरूर हस्तक्षेप करेगी ।गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों ने भारी भरकम घाटा दर्शाते हुए विद्युत नियामक आयोग के पास दर्ज की गई 4 याचिकाओं में 24,888 करोड़ रुपए का भारी भरकम घाटा बताया है यह घाटा पिछले 4 वर्षों का बताया जा रहा है। विद्युत नियामक आयोग के पास दर्ज की गई याचिकाओं में साल 2014 से लेकर 2018 तक का जिक्र किया गया है और बीते एक साल मे अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई है । 3 जबलपूर- नागपुर हाइवे की खराब हालत और अधूरे काम की वजह से इस हाइवे पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी उन ग्रामीणों को हो रही है जोकि इस हाइवे के नजदीक के गांवो मे रहते हैं. अब इस हाइवे पर टोल नाका भी प्रारंभ हो रहा है जबकि हाइवे निर्माण कार्य पूरा नहीं हुया है. जबलपूर- नागपुर हाइवे बरगी विधानसभा क्षेत्र से गुजरता है जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव ने चेतावनी देते कहा है कि यदि 15 दिन में इस हाइवे को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे अपने समर्थकों के साथ इस हाइवे पर धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे. 4 रानी अवंती बाई वार्ड 67 के पार्षद रिंकू का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस में जाकर केक काटकर मनाया और कार्यकर्ताओं ने सभी यह संकल्प लिया कि ऐसे ही पार्षद की जरूरत है।