Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Nov-2019

1 कलेक्टर भरत यादव ने सोमवार सुबह आधारताल क्षेत्र के अंतर्गत रजा चौक और नेता कालोनी पहुँचकर सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होने इस दौरान नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घरों से निकलने वाला कचरा न खुद सड़कों और नालियों में डालें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोके ,यही उनका सबसे बड़ा योगदान होगा । उन्होंने दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की हिदायत दी । इस दौरान सड़क पर गन्दगी फैलाने पर एक पान की दुकान का चालान कर जुर्माना वसूलने के निर्देश मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने क्षेत्र के नाले-नालियों की नियमित तौर पर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की । उन्होंने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाये गए रेम्प तोड़ने की कार्यवाही के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये । क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां रोज नहीं पहुंचने की नागरिकों शिकायतों का निराकरण करने की सख्त हिदायत भी दी । कलेक्टर ने कहा कि कचरा उठाने वाले वाहन प्रतिदिन अपने तय रुट पर जाए और साथ ही प्रत्येक घर से कचरा भी एकत्र करें यह हरहाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए । 2 जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आज धरना प्रदर्शन किया । इस दौ रान छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा । छात्रों की मांगे है कि यूनिवर्सिटी छात्रों का वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर घोषित करें, बार-बार परीक्षाओं की तिथियां ना बड़े । इस दौरान छात्रो ने विश्वविद्यालय में कुछ चिन्हित शिक्षक जो पूर्व में मैं भी विश्वविद्यालय की अनैतिक गतिविधियों में शामिल थे उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर भी ज्ञापन सौंपा । गौरतलब है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तभी से विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल फैल गया है कई बार विभाग के मंत्री एवं उच्च अधिकारियों तक भी इन अनियमितताओं की शिकायत की गई इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. 3 जबलपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया । उनका कहना है कि उन्हे दूसरे विभाग के अधिकारियों से आर्डर मिलते है जिसके बाद उन्हे समस्या उत्पन्न होती है। 4 जबलपुर बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गतखापा गोआरी के शासकीय स्कूल की हालात इतनी खराब है कि यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। यहां की दिवारें और छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है । यहां पानी रिस्ता रहता है, जिसके कारण बच्चों को यहां बैठने में काफी परेशानी होती है। इसको लेकर काफी शिकायतें भी की जा चुकी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।