Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Nov-2019

इछावर मे एक्सप्रेस मीडिया समूह द्वारा ई-गवर्नेंस,ई-कामर्स और ई-सर्विसेज के क्षेत्र मे हो रहे ग्रामीण अंचलों के परिवर्तन के संबंध मे कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान, मुख्य अतिथि के रुप मे एक्सप्रेस मीडिया समूह के चैयरमैन और प्रधान संपादक सनत कुमार जैन, और प्रबंध संचालक सोहिल जैन उपस्थित थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता ने की और ,विशेष अतिथि बीएमओ डा बीबी शर्मा, रहे। इस दौरान उन्होने ई-गर्नेंस,ई-कामर्स एवं ई-सर्विसेज के संबध मे विस्तार से विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सनत कुमार जैन ने कहा कि ईएमएस के सर्च इंजन द्वारा ग्राम्यांचलों के शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आपस मे जोड़ा जा रहा है। यही कारण है कि ईएमएस ऐप के माध्यम से इछावर नगर व समूचे ब्लाक की पहचान देशभर मे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने कृतसंकल्पित है। कार्यशाला में स्थानीय स्तर पर ईएमएस एप का काम कर रहे शिवराज सिंह राजपूत ने भी अपने विचार साझा किए । गौरतलब है कि इस दौरान ईएमएस एप की लांचिंग की गई यह एप एंड्राइड और आई फ़ोन में उपलब्ध है । इस एप के माध्यम से लोगों को स्थानीय क्षैत्र में ही रोजगार उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इछावर को सूचना प्रोधिगिकी, ई-गवर्नेंस, ई-कामर्स और ई-सर्विसेज के क्षेत्र और रोजगार के क्षेत्र में मॉडल के रूप में स्थापित करना है । कार्यशाला में बताया गया कि अगले 3 माह में 70 लोगो को रोजगार से जोड़कर सामने लाया जाएगा फिर इस मॉडल को पूरे प्रदेश और फिर देश लाया जाएगा