Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Nov-2019

1 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा सप्ताह के अंतगर्त शहर के विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की। इस दौरान पंडित मदन मोहन मालवीय , महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, स्वामी विवेकानंदक, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पण किया गया। साथ ही सामाजिक समरसता के संदेश के साथ उनके बताए हुए मार्ग में चलने की प्रेरणा प्राप्त की । 2 शासकीय माध्यमिक शाला जमतरा परसवाड़ा के बच्चे अब शिकारा हिल स्टेशन में जाकर पर्यवरण का संदेश समझेंगे । जिसके लेकर आज बच्चे स्कूल से पिकनिक के लिए शिकारा रवाना हुए । 3 जबलपुर की हसनी - हुसैनी सोसायटी के द्वारा शुक्रवार को शहर मेडिकल अस्पताल में खाना वितरण किया गया । सोसायटी के सदस्यों द्वारा हर शुक्रवार को मेडिकल अस्पताल में हसनी हुसैनी सोसायटी के सदस्य पहुचे और वहां पर मरीजो ओर परिजनों को भोजन का वितरण किया गया। सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा हर शुक्रवार और रविवार को बेसहारा लोगो के लिए सोसायटी द्वारा हर संभव मदद की जाती है।