Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Nov-2019

मुख्यमंत्री कमलनाथ और संसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा में 1500 करोड़ रुपये लागत से छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सिम्स हॉस्पिटल का शिलान्यास और 240 करोड़ रुपये की लागत से बनाने वाले नवीन जेल परिसर का भूमि-पूजन किया l इस दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, बालाघाट सहित अन्य जिलों के लोगों को इलाज के लिए नागपुर नहीं जाना पड़ेगा। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का मुख्यमंत्री कमल नाथ और मेरा सपना था जिससे गों को अत्याधुनिक इलाज कम खर्च पर मिल सके उन्होंने कहा कि यह अस्पताल न केवल 2000 बिस्तरों का होगा बल्कि आने वाले समय में 500 बिस्तर का विस्तार हो सके, यह व्यवस्था भी यहाँ रखी जाएगी। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि यह सिर्फ मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनेगा। मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा वासियो को एक और सौगात देते हुए देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इंदिरा गांधी के जन्म दिन 19 नवम्बर को इंदिरा तिराहे पर यह प्रतिमा स्थापित की गई है।