Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Nov-2019

1 नगर निगम की जनसुनवाई में नाली के पानी की निकासी को लेकर अधिक शिकायतें पहुंच रही हैं। वार्ड ३८, समर्थ रामदास वार्ड , पाठाढाना के आधा दर्जन से अधिक युवक गंदे पानी के निकासी की समुचित सुविधा की शिकायत लेकर निगम पहुंचे। उन्होने बताया कि उनके मोहल्ले मेें बच्चों को स्कूल तक ले जाने आटो-बस नहीं पहुंचते हैं। जगह जग ह पानी भरा रहता है जिससे मच्छरो ंवाली बीमारियां जमकर हो रही हैं। कभी कभी मिटटी डाल दिया जाता है जिससे कीचड़ हो जाता है वहीं एक अन्य वार्ड नंबर ४७ के लोनिया करबल इलाके में बने एसएएफ ग्रह निर्माण समिति के मकानो में रहने वाले वाशिंदोको भी गदें पानी के ठीक तरह से निकास नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदस्यों ने बताया कि समिति के दो तीन सदस्यों के मकानों का पानी नाली में न जाकर पार्क में जा रहा है जो खराब वातावरण बना रहा है। 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ 20 नवंबर को प्रात 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली से प्रस्थान कर प्रात 10 बजकर 30 मिनट पर छिन्दवाड़ा आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ दोपहर साढ़े 12 बजे स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा अनावरण करेंगें और दोपहर 12 बजकर 50मिनट पर मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजकर15 मिनट पर छिन्दवाड़ा से विशेष विमान से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे । 3 पुलिस कप्तान के निर्देश परसी एस पी अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी विनोद कुशवाह द्वारा अंतर राज्य स्थाई वारंटी ओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नागपुर से 2 लाख की धोखाधड़ी कर फर्जी चेक देने वाले आरोपी शेख इमदाद निवासी गणेश पेठ नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया वहीं दूसरे मामले में शिव नगर कॉलोनी छिंदवाड़ा से अवैध शराब के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी गुड्डू उर्फ मंगल राठौर निवासी शिव नगर कॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार प्रधान आरक्षक संदीप सिंह राजपूत आरक्षक विजय कुमार अतुल खेम चंद्र की सराहनीय भूमिका रही 4 ढाई महीने पहले नाली निर्माण करते समय आशियाने की दीवाल गिरी और उसके बाद से अब तक वह खुले में ही रह रही है। जिसकी शिकायत वह बार बार कर रही है लेकिन न तो वार्ड के इंजीनियर सुन रहे हैं और न ही नाली निर्माण करने वाला ठेकेदार। शहर के वार्ड सात, श्रीवास्तव कालोनी की निवासी मीरा यादव अपनी व्यथा लेकर निगम जनसुनवाई में पहुंची और सहायक आयुक्त आरएस बाथम से आने वाले ठंड को लेकर दीवाल बनवाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसके छोटे छोटे बच्चे हैं किसी तरह बारिश निकाला लेकिन अब ठंड में कैसे गुजारा होगा। महिला के साथ आए एसोसिएशन फॉर पीपल्स के अध्यक्ष अहमद अंसारी ने अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। 5 जेल तिराहे से ट्रेफिक सिगनल निकाल दिया तो यातायात हो गया अव्यवस्थित, दरअसल जेल तिराहे में यातायात को नियंत्रित करने वाले सिगनल को निगम द्वारा हटा लेने के कारण वाहन सवार एवं पैदल लोग अव्यवस्थित हो गए। मंगलवार को स्थिति काफी खराब हो गई जब यहां तैनात यातायात का एक सिपाही वाहनों को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। उल्लेखनीय है कि ट्रेफिक सिगनल नहीं होने की दशा में यातायात पुलिस प्रत्येक मार्ग से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करती है जो कि नहीं किया जा रहा था। 6 राष्टीय शालेय फुटबाल स्पर्धा केलिए मप्र की टीम अंडमान निकोबार रवाना हुई। टीम के उत्साह वर्धन के लिए शासकीय एमएलबी विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उत्साह वर्धन किए। इस अवसर पर क्र ीडा अधिकारी एचएस झिरवार, क्रीडा संयोजक प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर, क्रीडा प्रभारी आशा माहुले, राकेश् चौरसिया भी उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दी। बता दें कि राष्ट्ीय शालेय फुटबाल सीनियर बालक प्रतियोगिता का आयोजन २७ से ५ दिसंबर तक अंडमान निकोबार में होगा।