Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Jan-2026

रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर कर्नाटक की चावुंडी दैव परंपरा और हिंदू धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप है। शिकायत के मुताबिक रणवीर ने गोवा में 28 नवंबर 2025 को हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के मंच पर पंजुरली और गुलिगा दैवा से जुड़े भाव-हावभाव की नकल की और उन्हें मजाकिया व अपमानजनक अंदाज में पेश किया। इसके अलावा चावुंडी दैव को ‘महिला भूत’ कहने का भी आरोप लगाया गया है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही गई है। ‘बॉर्डर 2’ गाने को लेकर अरिजीत सिंह पर दबाव के दावे सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अरिजीत सिंह ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना दबाव में गाया था। रेडिट पर वायरल पोस्ट में कहा गया कि अरिजीत बड़े म्यूजिक लेबल्स के काम करने के तरीके और रचनात्मक दखल से परेशान थे। हालांकि फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सब बेबुनियाद और बकवास है। उन्होंने साफ किया कि अरिजीत पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया था। भारती सिंह बनीं दूसरी बार मां बेटे का नाम किया रिवील कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार माता-पिता बने हैं। कपल ने अपने दूसरे बेटे की नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और बेटे का नाम ‘यशवीर’ बताया। तस्वीरों में हर्ष अपने दोनों बेटों लक्ष्य और यशवीर के साथ ट्विनिंग करते नजर आए जबकि भारती रेड ट्रेडिशनल पंजाबी सलवार सूट में दिखीं। कपल ने बेटे का चेहरा फिलहाल नहीं दिखाया। ओरी ने इब्राहिम अली खान पर कसा तंज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट में सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान को “बेशरम” बताया। जब उनसे इंडस्ट्री में सबसे बेशरम शख्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर इब्राहिम का नाम लिया और यहां तक कहा कि उन्हें पॉडकास्ट पर बुलाया जाना चाहिए। ओरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। पंजाबी सिंगर विवाद में माफी पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम युवराज हंस और रोशन प्रिंस एक विवाद में घिर गए थे जब उन्होंने सिंगर नछत्तर गिल के गाने पर मजाकिया रील बनाई। इस पर नछत्तर गिल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे उनकी अक्ल का जनाजा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलोचना बढ़ने के बाद मास्टर सलीम और रोशन प्रिंस ने वीडियो जारी कर नछत्तर गिल से माफी मांगी और कहा कि वे उनका पूरा सम्मान करते हैं और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।