बीएमसी चुनाव: बॉलीवुड सेलेब्स ने डाला वोट महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में बॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला। जॉन अब्राहम सुनील शेट्टी राकेश रोशन गीतकार गुलजार हेमा मालिनी तमन्ना भाटिया जुनैद खान और किरण राव समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिससे मतदान केंद्रों पर खासा उत्साह देखने को मिला। भक्ति और एआई का संगम: कन्हैया मित्तल की अनोखी फिल्म भक्ति और तकनीक के अनोखे संगम के साथ गायक और कलाकार कन्हैया मित्तल भारत की पहली एआई ड्रिवन फिल्म लेकर आ रहे हैं जो भगवान खाटू श्याम पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए धार्मिक कथाओं को आधुनिक तकनीक के साथ नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है। एक खास बातचीत में कन्हैया मित्तल ने बताया कि यह फिल्म न सिर्फ आस्था को नया रूप देती है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग का संदेश भी समाज तक पहुंचाती है। ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में बुधवार को फिल्म *हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस* की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे। कार्यक्रम में आमिर का पूरा परिवार भी नजर आया जिसमें उनकी मां जीना हुसैन और बहनें निखत व फरहत खान शामिल रहीं। इवेंट में राजू हिरानी कुणाल खेमू तृप्ति डिमरी बाबिल खान और नितेश तिवारी जैसे कई नामचीन सितारे मौजूद थे। शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज की नई फिल्म *‘ओ रोमियो’* में नजर आएंगे जो 13 फरवरी को वैलेंटाइन डे से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का टीज़र पहले ही दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल कर चुका है। हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहिद ने स्टारडम पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को एक सामान्य और संतुलित परवरिश देना चाहते हैं। महाकुंभ से मायानगरी तक: वायरल गर्ल मोनालिसा का सफर प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा आज अपने सपनों को साकार कर रही हैं। कभी साधारण जीवन जीने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपनी पहली फिल्म *‘द डायरी ऑफ मणिपुर’* की शूटिंग में व्यस्त हैं। खलंगा के ऐतिहासिक जंगलों में चल रही शूटिंग के दौरान मोनालिसा का उत्साह साफ नजर आता है। वह कहती हैं कि यह सब उनके लिए किसी खूबसूरत सपने जैसा है। दैनिक भास्कर की टीम ने शूटिंग स्थल पर पहुंचकर मोनालिसा और उनके पिता जय भोंसले से खास बातचीत की।