जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित एकलव्य छात्रावास से तीन नाबालिग छात्र कल रात 8 बजे से लापता हैं सूचना मिलने पर परिजन छात्रावास पहुंचे लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला इसके बाद सभी परिजन शिकायत लेकर गोरखपुर थाने पहुंचे परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में हजारों किसान अन्याय के खिलाफ एकजुट हुए। मूंग-उड़द का उपार्जन हुए करीब छह माह बीतने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिला। प्रशासनिक उदासीनता से किसान आर्थिक संकट में हैं और अफसरों की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। भुगतान नहीं होने पर किसानों ने एमएलटी मजीठा वेयरहाउस पहुंचकर उपज वापस देने की मांग की। आधारताल थाना अंतर्गत एक महिला और उसकी मासूम बच्ची के साथ दबंगों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है।घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग बेखौफ होकर महिला और बच्ची पर हमला कर रहे हैं।पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। देर रात रामपुर चौघड़ा स्थित रामपुर चौक पर डीजे साउंड को लेकर विवाद हो गया।मामला बढ़ने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।लाठीचार्ज के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई। बाबा साहब अंबेडकर चौक से शहीद अब्दुल हमीद चौक तक प्रस्तावित फ्लायओवर की लंबे समय से मांग की जा रही है।करीब 2500 मीटर लंबे इस फ्लायओवर से घमापुर मदार टेकरी ब्यौहारबाग सहित घनी आबादी वाले क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा।शमशान घाट कब्रिस्तान जिला अस्पताल और न्यायालय मार्ग पर शवयात्रा व रोजमर्रा की आवाजाही से घंटों जाम की स्थिति बनती है।2019 में शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया था अब जनता इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल्द शुरू करने की मांग कर रही है।