Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jan-2026

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस दुखद समाचार की जानकारी टीवी और मीडिया के माध्यम से मिली। विजय शर्मा ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य के उपमुख्यमंत्री थे और एक कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान थी। वे विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने में भी एक बड़ा नाम थे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान मिले और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्राप्त हो। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने डीजी कॉन्फ्रेंस की समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आईजी–डीजीपी कॉन्फ्रेंस ली थी। उस दौरान जो भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था आज की बैठक में उन सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सभी विषयों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और आवश्यक जानकारियां ली जाएंगी। मुख्यमंत्री सभी विषयों की जानकारी स्वयं लेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 7 फरवरी को बस्तर पांडुम का संभाग स्तरीय शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले राष्ट्रपति महोदया का आगमन होगा। वहीं समापन कार्यक्रम में 9 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 8 तारीख को इस पूरे आयोजन को लेकर एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान हादसे में मौत पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दीपक बैज ने कहा कि आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार जी की विमान हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद अन्य लोगों की भी जान गई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्राप्त हो। दीपक बैज ने आगे कहा कि यह साल भर के भीतर दूसरा विमान हादसा है जिसमें राजनेताओं की जान गई है। उन्होंने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग करते हुए कहा कि यह हादसा मात्र दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और कारण है यह जांच का विषय है। छत्तीसगढ़ में लगभग 86 हजार रसोइए न्यूनतम मानदेय स्थायीकरण और सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर पिछले 30 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर आंदोलन के दौरान दो महिला रसोइयों की तबीयत बिगड़ गई जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुलारी यादव (निवासी सालधा जिला बेमेतरा) और रुकमणि सिन्हा (निवासी कुसुमकासा जिला बालोद) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों की तबीयत 25 जनवरी को धरना स्थल पर अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।