आन-बान-शान के साथ 77वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। मंत्री संपतिया उइके ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली पुलिस कर्मियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया।विभिन्न विभागों की झांकियों में बदलते भारत और मध्यप्रदेश की विकास गाथा देखने को मिली।मंत्री संपतिया उइके ने सीएम डॉ. मोहन यादव की ओर से प्रदेश की उपलब्धियों का वाचन किया। गौर चौकी क्षेत्र में नर्मदा भक्तों ने मां नर्मदा और दादा गुरु का विधिवत पूजन किया।भक्तजन गौर चौकी के सामने रुककर पुष्पमाला अर्पित कर पूजा-अर्चना में शामिल हुए।पूजन के बाद दादा गुरु का आशीर्वाद लिया गया और भक्तों में प्रसादी वितरित की गई। UFBU संयोजक एवं SBIOA जबलपुर मॉड्यूल के DGS अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक कर्मी वर्षों से 5-डे बैंकिंग की मांग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 2015 के सरकारी वादे और 8 मार्च 2024 के वेतन समझौते के आश्वासन के बावजूद अब तक इसे लागू नहीं किया गया।RBI LIC और SIDBI जैसी संस्थाओं में 5-डे वीक लागू है लेकिन बैंकों को इससे वंचित रखा गया है। चंडाल भाटा क्षेत्र में बिना नगर निगम की स्वीकृति के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है।नगर निगम अधिकारी ने बताया कि विवादित प्लॉट्स पर पहले ही लिखित रूप से रोक लगाई गई थी।शिकायत मिलने के बाद आज ही फील्ड इंजीनियर को मौके पर जांच के लिए भेजा जा रहा है।यदि जांच में निर्माण अवैध पाया गया तो तत्काल काम रुकवाकर संबंधित व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा 28 और 29 जनवरी को जबलपुर में प्रतिष्ठित घुंघरू समारोह का आयोजन किया जाएगा।महाकौशल शहीद स्मारक में होने वाले इस आयोजन में कथक और भरतनाट्यम की मनोहारी प्रस्तुतियाँ होंगी।प्रदेश के सुविख्यात नृत्य कलाकार समूह नृत्य के माध्यम से शास्त्रीय परंपरा को जीवंत करेंगे।समारोह का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य का संरक्षण संवर्धन और युवा पीढ़ी को इससे जोड़ना है। व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर ने भारतीय सेना के लिए T-72 टैंकों का पायलट ओवरहॉल सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह उपलब्धि AVNL की टैंक ओवरहॉल क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।भारतीय सेना की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए VFJ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।ओवरहॉल किए गए टैंक 28 जनवरी 2026 को MGS और CMD AVNL की मौजूदगी में रोल-आउट किए जाएंगे।