Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jan-2026

चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार लाखों रुपए के जेवरात जब्त गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज मुख्य समारोह की हुई अंतिम रिहर्सल महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर की सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना बालाघाट. कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में वार्ड क्रमांक 13 गंगानगर बुढ़ी बालाघाट निवासी अमित पिता गोपीचंद गेडाम धर्मेंद्र पिता शेषराम कावरे और वार्ड क्रमांक 24 इंदिरा नगर बालाघाट निवासी अंशुल पिता राकेश पटले शामिल है नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 गणेश नगर बालाघाट निवासी मनोज बाई उईके ने 20 जनवरी को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19-20 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके सूने घर का ताला तोडकऱ करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। चोरी के पुराने अपराधियों और जेल से रिहा हुए आरोपियों की चेकिंग की गई। सीसीटीवी कैमरे और मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीनों संदेहियों को हिरासत में लिया गया। जिन्होंने पूछताछ में चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरातों को बरामद किया है। परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगा में सडक़ पार करते समय बाईक की टक्कर से वृद्धा की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल चौकी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मृतिका साना बाई पति धीरजलाल ६५ वर्ष निवासी लिंगा का शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया अस्पताल पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका के दामाद अजय कुंभलवार निवासी कौलीवाड़ा ने बताया कि मृतिका साना बाई २३ जनवरी की शाम करीब ६.३० बजे सडक़ पार कर रही थी। तभी किसी बाईक चालक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में साना बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ईलाज के लिये परिजनों ने परसवाड़ा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये। जहां प्राथमिक उपचार कर साना बाई को जिला अस्पताल रिफर किया गया। जिला अस्पताल लाते समय वृद्धा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन मुलना स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर मृणाल मीना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। 24 जनवरी को मुलना स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई रिहर्सल के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। रिहर्सल में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन जिला पुलिस बल होमगार्ड के जवानों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुशासित व आकर्षक मार्च-पास्ट किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया गया। दृढ़ शक्ति फाउंडेशन बालाघाट ने शनिवार को नगर मुख्यालय के मोती उद्यान में राजा भोज प्रतिमा के समीप पारंपरिक हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच संवाद परिचय और सहभागिता के अवसर भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम को अतिथियों ने भी संबोधित किया दृढ़ शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक बरखा नाग गंगवानी ने बताया कि ऐसे आयोजन महिलाओं को सामाजिक रूप से जोडऩे भारतीय परंपराओं को संरक्षित करने और नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।