Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-Jan-2026

मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी पर्यटकों के चेहरे खिले रुड़की के लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक अनियंत्रित डंपर ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को बेरहमी से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई यह दर्दनाक हादसा लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक गोवर्धनपुर निवासी श्रवण अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रवण को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद डंपर चालक ने रुकने के बजाय वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि यह पूरी वारदात पास ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह डंपर काल बनकर आया। महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े और उत्तराखंड महिला कांग्रेस की सह- प्रभारी पूनम पंडित विशेष रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।सम्मेलन के दौरान वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति और महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही महिला कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया इस मौके पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से वे उत्तराखंड आई हैं। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सक्रिय रूप से कार्य करेगी और कांग्रेस की विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाएगी। रुड़की के लक्सर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक परिवार के सिर पर तमंचे का जुनून सवार है। कुड़ी भगवानपुर गांव में एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं ​रुड़की के लक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ के कुड़ी भगवानपुर गांव में एक परिवार ने जैसे कानून को अपनी जेब में रख लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सरेआम तमंचे से हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है ​हैरानी की बात यह है कि यह इस परिवार का पहला कारनामा नहीं है। कुछ ही दिन पहले इसी परिवार के छोटे भाई का भी तमंचे के साथ फोटो और वीडियो वायरल हुआ था। अब बड़े भाई ने भी तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी से जहां पर्यटकों के चेहरे खिल गए वहीं व्यापारियों में भी खुशी का माहौल दिख रहा है l एक बार फिर मौसम विभाग की जानकारी सटीक साबित हुई है और मसूरी के साथ ही धनोल्टी लाल टिब्बा क्षेत्र में लगभग 6 इंच तक बर्फ पड़ चुकी है और अभी भी बर्फबारी जारी है बर्फबारी का पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं और भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने की संभावना है l कई दिनों से लगातार चटक धूप खिलने के बाद आज सुबह जब लोग अपने घरों से उठे तो बाहर का नजारा देखकर अचंभित हो गए पूरे शहर ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली l सूचना मिलते ही काफी संख्या में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए पर्यटकों के मसूरी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया देखते ही देखते मसूरी में पर्यटकों का तांता लग गया l बसंत पंचमी श्री पंचमी हिन्दू त्यौहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती कामदेव और विष्णु की पूजा की जाती है। यह पूजा विशेष रूप से भारत बांग्लादेश नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथों में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि चौहान भट्ट द्वारा बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्या अर्पण की गई साथ ही खिचड़ी का वितरण भी किया गया। उन्होंने सभी देश और प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी l इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सभी महिलाएं उपस्थिति रही। उन्होंने कहा यह त्यौहार हरियाली का प्रतीक है और सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाये। पंच केदार में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आगामी 18 मई को दिन में 12 बजकर 57 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। चतुर्थ केदार श्री रूद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में आज बसंत पंचमी के अवसर पर पंचांग गणना और परंपरा अनुसार कपाट खुलने की तिथि निकाली गई। गणना के अनुसार आगामी 18 मई को दिन में 12 बजकर 57 मिनट पर रुद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस से पूर्व 15 मई को रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव मूर्ति को गर्भ गृह से बाहर लाकर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए मंदिर परिसर में रखा जाएगा जो 16 मई तक परिसर में रहेगी। 17 मई को उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी जो रात्रि विश्राम को पनार बुग्याल पहुंचेगी। 18 मई को प्रातः वहां से चलकर रुद्रनाथ पहुंचेगी। और इसी दिन दोपहर को श्रद्धालुओं के लिए रुद्रनाथ की कपाट खोल दिए जाएंगे।