Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Jan-2026

बिजली के तार से पतंग उतारते वक्त झुलसे दो मासूम देश के लिए हर घर से चाहिए कम से कम एक स्वयंसेवक: साध्वी सरस्वती दूषित पानी से मौत और मनरेगा बदलाव के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना सप्ताह में दो दिन लगेगा जैविक हाट बाजार-सांसद बंटी विवेक साहू भाजपा कार्यालय में पोस्टर चस्पा व्यक्तिगत नारों पर रोक शहर से लगे कुंडाली कला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बिजली के तार में फंसी पतंग निकालने के प्रयास में दो बच्चे करंट की चपेट में आकर झुलस गए। घायलों बच्चो की पहचान समर्थ यादव और प्रिंस यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। इतिहास के गौरव को हम याद करें। अपने खून से हमने इतिहास लिखा है। अब फिर समय आ गया है जब सनातन और देश की रक्षा के लिए अब हर घर से कम से कम एक व्यक्ति को संघ स्वयंसेवक बनाना होगा। जब जाकर हम अपने देश की संस्कृति सभ्यता को बचा सकेंगे क्याकिं इसको मिटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुखर वक्ता साध्वी सरस्वती देवी ने यह बात दशहरा मैदान में शनिवारको संपन्न हुए हिंदू सम्मेलन में कही। राष्ट्रीय स्वयं संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू जागरण कार्यक्रम आयोजन की श्रंृखला में यह आयेाजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंच इंदौर में दूषित पेयजल से हुई निर्दोष लोगों की मौत एवं मनरेगा में किए गए बदलाव के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को उपवास रखकर गांधी चौक फव्वारा चौक पर धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान रामधुन के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया। भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में बदलाव कर काम के कानूनी अधिकार को समाप्त करने के आरोप के साथ इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई मौतों तथा प्रदेश में पानी की गुणवत्ता को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध किया। शहर के गुरैया स्थित सब्जी मंडी में अब सप्ताह में दो दिन जैविक हाट बाजार लगेगा। पिछले महीने इसकी शुुरूआत जिला प्रशासन ने की थी। शनिवार को यहां चौथा साप्ताहिक बाजार लगा। इस मौके पर सांसद बंटी साहू सुबह साढ़े ग्यारह बजे सब्जी मंडी परिसर पहुंचे। वहां उन्होनें इस जैविक और प्राकृतिक हाट बाजार का अवलोकन किया।इन उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए सांसद ने अब इसे शनिवार और रविवार दो दिन लगाने के निर्देश अधिकारियेां को दिए। सांसद ने खुद भी सब्जियां खरीदी। सांसद दूर दराज के गांवों से जैविक और प्राकृतिक तरीके से उगाई सब्जियां लेकर आए किसानों से संवाद किय छिंदवाड़ा भाजपा कार्यालय में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने को लेकर पोस्टर चस्पा किया गया है। पोस्टर में व्यक्तिगत नारे लगाने फूल-माला व भेंट स्वीकार करने और व्यक्ति विशेष की आलोचना पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। हाल के दिनों में कार्यालय में हुई नारेबाजी और गहमागहमी के बाद यह कदम उठाया गया है। जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा जारी गाइडलाइन में सादगी से अभिवादन और शिष्ट व्यवहार पर जोर दिया गया है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इन निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बिछुआ विकासखण्ड में एक बार फिर टाईगर हमले से किसान की मौत का मामला सामने आया है। बीती रात ग्राम गुमतरा निवासी किसान राजकुमार कहार पिता सियाराम कहार गेहूं की फसल में सिंचाई करने खेत जा रहे थे।रात्रि लगभग 10 बजे खेत के रास्ते प्रीतम गौड़ के खेत के पास टाईगर ने उन पर अचानक हमला कर दिया।सुबह करीब 11 बजे जब मृतक का बेटा राजेश कहार खेत पहुंचा तो रास्ते में पिता का शव मिला।सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव पंचनामा कार्रवाई की गई।गौरतलब है कि 15 दिन पहले किसनपुर में भी टाईगर हमले में किसान बलराम डेहरियां की मृत्यु हुई थी।सूत्रों के अनुसार शासन के नियमानुसार मृतक परिवार को सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी। शहर में आगजनी जैसी घटनाएं ना हो इसके लिए नगर निगम के फायर विभाग द्वारा लगातार होटल मॉल शौरूम अस्पताल स्कूल सहित मैरिज लॉन की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अनियमिताएं मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी कर सुधार कार्य के निर्देश दिए जा रहे है। इसीक्रम में शनिवार को फायर विभाग की टीम ने विभिन्न मैरिज लॉन की जांच की। फायर ऑफिसर अभिषेक दुबे ने बताया कि टीम ने चंदनगांव स्थित मणि महल तथा नागपुर रोड स्थित एसडी अन्य मैरिज गार्डनों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण में यह गंभीर तथ्य सामने आया कि किसी भी मैरिज गार्डन में आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं पाए गए। निगमआयुक्त सी. पी. राय के आदेशानुसार फव्वारा चौक से हटाए गए अतिक्रमण का शुक्रवार को फॉलो-अप किया गया।नगर निगम अमले ने गल्ला मार्केट में दुकानों द्वारा लगाए गए पाल-परदे हटाकर जब्ती की कार्रवाई की। वही राज टॉकीज के पास स्थित मटन मार्केट को सुव्यवस्थित किया गया।व्यापारियों एवं विक्रेताओं को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।नगर निगम ने स्पष्ट किया कि यातायात एवं जनसुविधा हेतु अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। सुभाष कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रद्धा और भक्ति के साथ समापन हुआ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कथा व्यास पं. विमलेश तिवारी ने सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने गौ रक्षा को सनातन संस्कृति का मूल बताते हुए गौ वध रोकने का आह्वान किया छिंदवाड़ा में माघ कृष्ण चतुर्दशी को प्रथम तीर्थंकर 1008 आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया गया।अहिंसा स्थली गोलगंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में कैलाश पर्वत की सुंदर रचना की गई।सकल जैन समाज मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने पूजन विधान कर निर्वाण लाडू अर्पित किया। सनराईज हाईस्कूल लालबाग में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर विक्रम अहाके वार्ड पार्षद आकाश मोखलगाय द्वारा प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों जनप्रतिनिधियोंशिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पालकगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।