Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
31-Dec-2025

लाड़ला भांजा योजना पर शिवराज का बयान सोशल मीडिया पर बहस केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में एक कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर “लाड़ला भांजा योजना” का जिक्र कर माहौल हल्का कर दिया। उन्होंने कहा कि भांजे-भांजियां उनसे योजना की मांग कर रहे हैं और वे इस पर दोनों सरकारों से बात करेंगे। उनके इस बयान पर सभा में ठहाके लगे लेकिन सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई। लोगों ने पहले छूटी हुई महिलाओं के नाम जोड़ने राशि 3 हजार करने और किसानों पर फोकस की सलाह दी। इस दौरान शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यशैली की भी तारीफ की। डेयरी सेक्टर को बढ़ावा: सांची ब्रांड विस्तार पर जोर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में डेयरी टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण शुरू करने और दूध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए पाठ्यक्रम सभी जिलों में सांची ब्रांड के विस्तार और सांची उत्पादों की ब्रांडिंग में गोवंश व गोपाल को शामिल करने पर जोर दिया। अब तक प्रदेश में 1241 नई दुग्ध सहकारी समितियां गठित की जा चुकी हैं। यह निर्देश समत्व भवन में हुई राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक में दिए गए। जनजातीय छात्रावासों में सख्ती अधीक्षकों पर कड़ा फैसला प्रदेश के जनजातीय छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सरकार सख्त हो गई है। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने स्पष्ट कहा कि जो अधीक्षक रात में छात्रावास में नहीं रुकेंगे उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। सरकार ऐसी व्यवस्था लागू कर रही है जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे। न्यू ईयर जश्न पर ग्वालियर पुलिस अलर्ट ग्वालियर में नए साल 2026 के स्वागत के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 40 पॉइंट्स पर चेकिंग होगी जिनमें 35 जगहों पर ब्रीथ एनालाइजर से नशेड़ी वाहन चालकों की जांच की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान रहेगा। तेंदुए के हमले में 10 वर्षीय बालक की मौत विजयराघवगढ़ तहसील के घुनौर गांव में तेंदुए के हमले में 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। तेंदुआ बच्चे को जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर ले गया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद उसका क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में मिला। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मुरैना में तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार मुरैना जिले में रिश्ते के ताऊ द्वारा तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के नशे में आरोपी ने बच्ची को खिलाने के बहाने उठाकर वारदात को अंजाम दिया। गंभीर हालत में बच्ची को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निशातपुरा ईरानी डेरे पर कार्रवाई अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा भोपाल के निशातपुरा स्थित ईरानी डेरे पर पुलिस कार्रवाई के बाद नए खुलासे हो रहे हैं। छापे में मिली 21 चोरी की बाइक में से तीन के मालिक सामने आ चुके हैं। कुख्यात बदमाश तालिब से अब एसटीएफ इंदौर अंतरराज्यीय अपराधों पर पूछताछ करेगी। 32 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है और कई राज्यों की पुलिस भोपाल पहुंच रही है। तेज ठंड और कोहरे का असर ट्रेनें लेट मध्यप्रदेश में तेज ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ग्वालियर दतिया और रीवा में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम की तेज रफ्तार के कारण तापमान में गिरावट आई है और इसका असर आगे भी बना रहेगा।