Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Dec-2025

ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी का 19वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस से जबलपुर होगा रामायणमय खाटू वाले श्याम बाबा का 21वां वार्षिकोत्सव 27–28 दिसम्बर को घर में घुसकर पिता-पुत्र पर तलवार से हमला 50 हजार की लूट जूपिटर वेगन फैक्ट्री में महिला कर्मचारी से अभद्रता का आरोप यूनियन का धरना जबलपुर के मानस भवन में 25 दिसंबर को ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी का 19वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री राकेश सिंह सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ।जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।मार्शल आर्ट किक बॉक्सिंग और एरोबिक्स जैसे खेल प्रदर्शनों ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। संस्कारधानी जबलपुर में 2 3 और 4 जनवरी 2026 को चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन मानस भवन में किया जाएगा।इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश के रामायण विद्वान संत और शोधकर्ता एक मंच पर रामायण के वैश्विक स्वरूप पर विचार साझा करेंगे।उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।कॉन्फ्रेंस की थीम ‘मेकिंग यूथ रामायण एम्बेसडर’ के माध्यम से युवाओं को संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जोड़ने पर विशेष जोर रहेगा। श्री श्याम महिमा मंडल जबलपुर द्वारा 27 व 28 दिसम्बर को खाटू वाले श्याम बाबा का 21वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।27 दिसम्बर को सुबह 11 बजे बलदाऊ जी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए बगला मुखी मंदिर पर सम्पन्न होगी।28 दिसम्बर को सिटी बंगाली क्लब में “एक शाम खाटू वाले श्याम के नाम” भजन संध्या का आयोजन होगा।आयोजन समिति ने नगरवासियों से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के चार खंबा इलाके में पांच बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर पिता-पुत्र पर तलवार व चाकू से प्राणघातक हमला किया।हमलावरों ने वारदात के दौरान घर में रखे 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।घायल गुरुवार सुबह थाने पहुंचे जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। पनागर के इमलई स्थित जूपिटर वेगन फैक्ट्री में महिला कर्मचारी से कथित अभद्रता को लेकर मज़दूर एकता यूनियन ने धरना-प्रदर्शन किया।यूनियन ने एचआर अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना और आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की।प्रदर्शन में वेतन भेदभाव ठेकेदारों की मनमानी और श्रमिक सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे भी उठाए गए।यूनियन ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जबलपुर के बीटी तिराहे पर स्विगी के फूड डिलीवरी कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए।कर्मचारियों ने फील्ड मैनेजर पर हिटलरशाही रवैये और अत्यधिक काम कराने के गंभीर आरोप लगाए।डिलीवरी बॉय ने बताया कि 17–18 घंटे काम के बदले उन्हें बेहद कम भुगतान किया जा रहा है।कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।