Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Dec-2025

इंदौर हाईकोर्ट में मल्हारगढ़ थाने से जुड़े NDPS मामले की मंगलवार को हुई सुनवाई में मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीणा स्वयं पेश हुए। कोर्ट के सामने उन्होंने स्वीकार किया कि युवक की गिरफ्तारी और जांच प्रक्रिया में गंभीर खामियां हुई हैं। इस मामले में पहले ही 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की जा चुकी है। कोर्ट ने सरकार से कड़ी टिप्पणी करते हुए पूछा था— “क्या युवक 10 साल तक फैसले का इंतजार करेगा?” लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। मल्हारगढ़ पुलिस ने एफआईआर में बताया था कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोहनलाल को बांडा खाल चौराहा के पास श्मशान के सामने से पकड़ा और उसके पिट्ठू बैग से 2 किलो 714 ग्राम अफीम बरामद की जिसकी कीमत 5 लाख 42 हजार रुपए आंकी गई। लेकिन बस के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस सोहनलाल को बस से जबरन उतारकर अपनी गिरफ्त में लेती है। यहीं से FIR और वास्तविक घटनाक्रम में बड़ा विरोधाभास सामने आया। आयोग कराएगा विधायक संजय पाठक की जांच बीजेपी विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने उनके विरुद्ध की गई शिकायत पर 5 जिलों के कलेक्टरों को आदिवासियों के नाम पर जमीन खरीदी करने के मामले की जांच करने को कहा है। आयोग ने कहा है कि इसकी रिपोर्ट एक माह में आयोग को मिल जानी चाहिए अन्यथा आयोग समन जारी कर पांचों कलेक्टरों या उनके प्रतिनिधियों को तलब कर रिपोर्ट लेगा। उधर कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने भी इस मामले की जांच के लिए लिखा है जिसके बाद जनजातीय कार्य विभाग ने संबंधित कलेक्टरों को पत्र भेजकर जांच कराने और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पुलिस वैन-कंटेनर की भिड़ंत 4 जवानों की मौत सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौत हो गई जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। वहीं टीम में शामिल डॉग सुरक्षित है। ट्रैक्टर नहर में गिरा तीन किसानों की मौत भिंड में टूटी पुलिया से एक ट्रैक्टर नहर में जा गिरा। ट्रैक्टर में सवार तीन किसानों की मौत हो गई। तीनों के शव ट्रॉली के नीचे दबे गए। हादसा जिले के लहार थाना क्षेत्र में नानपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और हॉस्पिटल भिजवाया। सीहोर में फसलों पर ओस जमीं प्रदेश में अगले 2 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट है। बुधवार और गुरुवार को भोपाल इंदौर विदिशा राजगढ़ शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलेगी।मंगलवार-बुधवार की रात अधिकांश शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे बना रहा। इंदौर में 5.4 डिग्री पहुंच गया तो भोपाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में 9.3 डिग्री उज्जैन में 8.7 डिग्री और जबलपुर में 9.1 डिग्री रहा।