एजेंटो ने खोला आरटीओ के खिलाफ मोर्चा एमएसपी को लेकर अमरवाड़ा में किसानों ने किया प्रदर्शन गुणवत्ता रहित निर्माण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर अडानी समूह को आवंटित कोल ब्लॉक रद्द करने जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन दबाव देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला तीन आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा जिले में प्रभारी आरटीओ अनुराग शुक्ला की कथित मनमानी लापरवाही और प्राइवेट बाबुओं के भरोसे कामकाज चलने के विरोध में एजेंटो ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपकर उन्होंने बताया कि पिछले 10 महीनों से स्थाई आरटीओ न होने से लोग परेशान हैं और फाइलों का निष्पादन रुका रहता है। उनका आरोप है कि कार्यालय का अधिकांश काम प्राइवेट व्यक्तियों को सौंप दिया गया है जो पैसा मिलने की पुष्टि के बाद ही फाइलें आगे बढ़ने देते हैं। लाइसेंस फिटनेस रिन्यूअल और अन्य सेवाओं में अनियमितता की शिकायतें भी सामने आई हैं। लोगों ने मांग की है कि जिले की समस्याओं को देखते हुए प्रभारी आरटीओ को तत्काल हटाकर स्थाई आरटीओ की नियुक्ति की जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता जताते हुए सभी विभागों को निर्देश दिया कि हर निर्माण स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर कमियों को तुरंत दूर किया जाए। तामिया और हर्रई के एकलव्य विद्यालय में मिली खामियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन व असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को प्रति सप्ताह की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार परकिसानों को ठगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मक्का को एमएसपी के नाम पर झुनझुना पकउ़ा दिया। यह मूल्य इस बार एक भी किसान को नहीं मिला है लेकिन इस मामले में प्रदेश सरकार मौन हैं। नकुलनाथ ने कहा कि झूठी घोषणाओं और वादों में ही सरकार किसानों की आय दोगुनाकर रही है वास्तव में ऐसा नहीं है। पूर्व सांसद ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान भाइयों के सपनों को बुरी तरह रौंद रही है। जिस मूल्य पर उपज खरीदी जा रही है उससे लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सम्पूर्ण कार्यकाल में किसान भाइयों को आय दोगुनी करने का झांसा दिया अब संसद में कह रहे हैं कि इसे दोगुनी करने की कोशिश जारी है। पंद्रह माह की कमलनाथ की सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें तो भाजपा ने हर मौके और मोर्चे पर किसान भाइयों को सिर्फ ठगा अमरवाड़ा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एमएसपी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 2 जून को एमएसपी रेट तय होने के बावजूद जमीनी स्तर पर इसका लाभ किसानों तक नहीं पहुंच रहा है। किसानों ने बिजली की कटौती अधिक बिल वसूली और सिंचाई की समस्या को लेकर भी नाराजगी जताई। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि कृषि से जुड़े फैसले किसानों के हित में होने चाहिए। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश के सिंगरौली में अडानी समूह को आवंटित कोल ब्लॉक को तत्काल रद्द कर वनों की कटाई पर रोक लगाने और आदिवासी समुदाय की सुरक्षा की मांग जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने की है। राष्ट्रपति के नाम छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में इस मुद्दे और अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के नेताओं ने कहा कि इस कोल ब्लॉक से भारी पर्यावरणीय क्षति एवं आदिवासी समुदाय का दमन हो रहा है। भाजपा सरकार के द्वारा आदिवासी समुदाय के हक अधिकार और जीवन को संकट में डाला जा रहा है। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरम टेकड़ी चौकी क्षेत्र के खापाभाट गांव में रविवार देर शाम जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत सामने आई स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। शिकायतकर्ता कमलेश कवरेती ने बताया कि आरोपियों द्वारा लगातार दबाव और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सत्य नारायण ठाकुर राजेश दाढ़े और अराधना बावने पर ईएलसी चर्च के माध्यम से लोगों को दुष्प्रेरित करने का आरोप है।पुलिस ने तीनों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वन परिक्षेत्र पश्चिम हर्रई में आज सुबह गश्ती के दौरान बोरिया कक्ष क्रमांक P-1027 में तीन युवक संदिग्ध हालत में शिकार के उद्देश्य से घूमते मिले। गश्ती दल को देखते ही तीनों मौके से भागे लेकिन पीछा कर उन्हें ग्राम बडसलैया में पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राजेन्द्र कुमरे रामकुमार यादव और प्रकाश यादव बताया। वन विभाग ने इनके पास से मिली सामग्री के आधार पर अवैध शिकार की तैयारी की पुष्टि करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बास्केटबॉल मैदान का सांसद ने किया लोकार्पण स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बास्केटबॉल मैदान का लोकार्पण सांसद विवेक बंटी साहू ने पूजन-अर्चन के साथ किया। इस दौरान सांसद ने स्वयं खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि नया मैदान खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास का अवसर प्रदान करेगा और वे राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया गया। हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस छिंदवाड़ा में सशस्त्र सेना झंडा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया जहां नागरिकों व अधिकारियों ने उदारतापूर्वक झंडा दिवस निधि में दान देकर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह निधि दिव्यांग सैनिकों वीर नारियों व शहीद परिवारों के कल्याण में उपयोग की जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) देवेंद्र सिंह तोमर और संयोजक राजेश पाटिल ने कलेक्टर हरेंद्र नारायन को फ्लैग लगाकर शुभकामनाएँ दीं।