Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Dec-2025

शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनुपूरक बजट पास होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया ।।। सत्र स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि सत्र में सभी विषयों पर स्वस्थ वातावरण में खुलकर चर्चा हुई सत्र ने अपने निर्धारित उद्देश्यों की सफल प्राप्ति की और सत्र अवधि में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की गईं । जिनमें 13000 करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट पारित हुआ ।। साथ ही सत्र के दौरान भोपाल में शिकारे का लोकार्पण किया गया ।नगर पालिका अधिनियम में संशोधन पारित हुआ । सरकार ने सभी सवालों के तर्कसंगत और तथ्यात्मक उत्तर दिए । सरकार सबके लिए कल्याणकारी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्ध है। सत्‍ता पक्ष की सकारात्मक भूमिका और विपक्ष की नकारात्मक भूमिका का भी जवाब दिया गया।