छत्तीसगढ़ में आज सुबह आयकर विभाग ने लोहा व्यापारियों और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रही बल्कि मध्यप्रदेश और ओडिशा के कई ठिकानों पर भी एक साथ दबिश दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार लोहा और भूमि कारोबार से जुड़े व्यक्तियों के कुल 24 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की टीमों के साथ 100 से अधिक CRPF जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं।अभी सभी लोकेशनों पर कार्रवाई जारी है और विभाग द्वारा दस्तावेज़ों व डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने पद संभालने के बाद से ही बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार प्रदेश का दौरा शुरू किया है। इसी क्रम में उन्होंने कोरबा और कसडोल में संचालित बाल देखरेख संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ रक्षक (केयरटेकर) बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन कर रहे थे। इस पर आयोग अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए संबंधित रक्षकों को पद से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संस्थानों को चेतावनी दी कि बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि आयोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण और कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर पुलिस लाइन हेलीपैड में बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए तीन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अब अपने अंतिम दौर में है। सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सलियों को ढेर किया है और कई माओवादी सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन में 15 नक्सलियों को मार गिराया हालांकि इसमें हमने अपने तीन बहादुर जवानों को खो दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलियों को करारा जवाब मिलेगा। अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार मार्च 2026 तक बस्तर सहित देश से माओवाद का पूरी तरह खात्मा करने के लिए प्रतिबद्ध है।