Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2025

प्रस्तावित पेंचवेली एक्सप्रेस को तत्काल स्वीकृति देने की मांग ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा ने किया नगर भ्रमण नपा में किया स्वागत स्वदेशी उत्पाद अपनाने लिया संकल्प अन्नपूर्णा सिद्ध धाम में अग्हन मास समापन पर हवन पूजन कर किया ज्योति कलश विसर्जन नैनपुर से विस्तारित कर गोंदिया से प्रारंभ किए जाने वाली प्रस्तावित पेंचवेली एक्सप्रेस को तत्काल स्वीकृृति प्रदान किए जाने सहित अन्य समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने की है। गुरुवार को समिति पदाधिकारियों ने रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक बालाघाट को सौंपा है।संघ पदाधिकारियों ने बताया कि पेंचवेली एक्सप्रेस को गोंदिया से प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। लेकिन ट्रेन के प्रारंभ होने की स्वीकृति अभी तक नहीं दी है। जिसे शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर पेंचवेली ट्रेन को प्रारंभ किया जाए। उन्होंने बताया कि बालाघाट स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी यात्री गाडिय़ां निर्धारित समय पर नहीं चल रही है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे को मालगाडिय़ों को प्राथमिकता न देते हुए सवारी गाड़ी को समय पर रवाना करना चाहिए। जिससे यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है आत्मनिर्भर भारत बनाना। जिसके चलते स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने की मंशा से देश में दो स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा निकाली गई है। बुधवार को स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा पहुंची। इस रथ यात्रा का गुरूवार की सुबह ११.३० बजे नगरपालिका परिसर में नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर नपा सीएमओ श्री कतरोलिया सहित नपा के पार्षद व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर द्वारा उपस्थितजनों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात रथ यात्रा कालीपुतली चौक से मेन रोड होते हुये शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर व्यापारियों व आमजनों को स्वदेशी अपनाने व स्वदेशी बनाने का संदेश दिया गया। नगर के वार्ड नगर २० स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा सिद्ध धाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्हन मास के प्रारंभ से समापन तक श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत कलश स्थापति कर पूजा अर्चना की जाती है। एक माह से चल रहे अग्हन मास के समापन पर ४ दिसम्बर को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। सुबह मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन पूजन एवं मंदिर में स्थापित मन्नत कलशों का विधि-विधान से विसर्जन किया गया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी। मातारानी को ५६ तरह के व्यंजनों का भोग लगाकर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा ग्रहण किया। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत छतेरा निवासी एक वृद्ध की घर के सामने खड़ी बाईक से अचानक गिर जाने से गंभीर चोट आने पर उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक ज्ञानीचंद पिता स्व. परसराम टेंभरे का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामला संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ज्ञानीचंद अपने बहन जवाई के साथ औहल्या कन्हार में बुआ की अंत्येष्टी कार्यक्रम से बाईक से घर लौटा था कि घर पहुंचने पर बाईक खड़ी करते समय गाड़ी से गिर गया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आने पर परिजन ईलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। बालागढ़ जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम डाबरी और कादला के लिए स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू न होने पर कलेक्टर मृणाल मीना ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को निर्देश दिए कि मार्च 2025 में मिली प्रशासकीय स्वीकृति के बावजूद लंबित सड़क कार्य तत्काल प्रारंभ किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि 31 मार्च तक राशि उपयोग न होने पर यह लेप्स हो जाएगी और कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।