Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Dec-2025

प्रशासन ने धान खरीदी केंद्र को बदला किसानों ने जताया विरोध सरकार के वादे पूरे नहीं भाजपा नेता ने खोला मोर्चा लालबर्रा में किसान आंदोलन सड़क पर उतरे किसान युवक ने घर में फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त बालाघाट. जिले के लांजी क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति कुम्हारीकला में पूर्व में बनाए गए धान खरीदी केंद्र का स्थान बदल दिया गया है। अब इस समिति के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों की धान की खरीदी पालडोंगरी कैप में की जा रही है। किसानों ने धान खरीदी केंद्र का स्थान बदलने का विरोध जताया है। बुधवार को कुम्हारीकला समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। वहीं ज्ञापन सौंपकर पूर्व की तरह कुम्हारीकला में ही धान खरीदी किए जाने की मांग की।जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कुम्हारीकला से पालडोंगरी कैंप की दूरी 8 किमी है। वहीं इसी समिति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लाडसा बिंझलगांव सिरेगांव खर्रेगांव पोंडी की पालडोंगरी कैंप तक दूरी करीब 15 से 18 किलोमीटर है। ऐसे में किसानों को अपनी धान ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सेवा सहकारी समिति कुम्हारीकलां के पास धान का भंडारण करने के लिए पर्याप्त स्थान है। समिति में कर्मचारियों की संख्या भी पर्याप्त है। ऐसे में कुम्हारीकला समिति में ही किसानों की धान की खरीदी की जाए तो बेहतर होगा। बीते विधानसभा चुनाव में किए गए वादे पूरे न होने पर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े किसान नेता ही अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं। वरिष्ठ भाजपाई जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता के नेतृत्व में 03 दिसंबर को लालबर्रा में किसानों को एकजुट हुए और एक सफल किसान आंदोलन किया है जिसमें उन्होंने सरकार से वादे के मुताबिक धान का समर्थन मूल्य ₹3100 और गेहूँ का ₹2700 प्रति क्विंटल करने की मांग की है।किसान नेता ने कड़े शब्दों में कहा कि सरकार को बने हुए दो साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन विधानसभा चुनाव में गारंटी कहकर किया गया यह प्रमुख वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है। किसानों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है जिसके चलते उन्हें अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए उतरना पड़ा है। बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र के मॉयल नगरी भरवेली के वार्ड नंबर ७ निवासी एक युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक महर्षि पिता श्रीराम कुमरे (२३) का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। युवक के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। मामला संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव मंगलवार की रात घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा गया। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल भरवेली थाना पुलिस को दी। मृतक महर्षि के पिता श्रीराम कुमरे मॉयल के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। बालाघाट. बायपास मार्ग डेंजर रोड में बुधवार को वैनगंगा नदी के समीप रेलवे अंडर ब्रिज के पास एक वाहन फंस गया था। जिसके कारण मार्ग पर घंटो जाम लगा रहा। जाम में फंसने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग समय पर अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पाए। काफी मशक्कत के बाद जब वाहन को निकाला गया तब आवागमन बहाल हो पाया।जानकारी के अनुसार बालाघाट-वारासिवनी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग में आरओबी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण आवागमन के लिए मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है। वाहनों का आवागमन बायपास मार्ग डेंजर रोड से हो रहा है। बुधवार को रेलवे अंडर ब्रिज के पास एक ट्रक फंस गया था। जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। बालाघाट. रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम डोरा निवासी ६४ वर्षीय वृद्ध की कीटनाशक दवा के सेवन से ईलाज दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामला संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंचमसिंह पिता शंकरसिंह धुर्वे (64) निवासी वार्ड नंबर 14 ग्राम डोरा ने मंगलवार को मानसिक तनाव में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां ईलाज दौरान रात में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। म.प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग खेल सत्र 2025-26 के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय बालाघाट को राज्य स्तरीय पुरूष/महिला हॉकी प्रतियोगिता कराने का दायित्व मिला है। जिससे यह प्रतियोगिता 1 से 12 दिसम्बर तक स्थानीय शहीद चन्द्रेशखर आजाद सिंथेटिक एस्टोटर्फ मैदान में आयोजित की गई है।12.30 बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती भारती पारधी विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग सदस्य मौसम हरिनखेड़े उपस्थित रहेगी। इस संबंध में पीजी कॉलेज के क्रीडा अधिकारी श्री झरबड़े ने पत्रकारों से चर्चा में जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी संभागों की टीमें हिस्सा लेगी। जिसमें करीब 10 पुरूष व 10 महिला टीमें शामिल होगी। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिले में आत्मरक्षा की एक नई पहल अस्मिता खेलो इंडिया किक बाक्सिंग उमेंस (महिला) सिटी लीग 2025 एमेच्योर स्पोर्ट किक बाक्सिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ४ दिसम्बर को स्थानीय मुलना स्टेडियम में किया जा रहा है। इस संबंध में जिला इंडियन कराते संघ के पदाधिकारी तपेश असाटी सचिव दिनेश कोरे ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 150 से अधिक महिला खिलाड़ी शामिल होगी। इन खिलाडिय़ों के बेहतर खेल प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी समय मे भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं व महिलाओं को अपनी रक्षा करने के लिए सशक्त बनाना है। लामता तहसीलदार डी एस मेरावी द्वारा लामता धान खरीदी केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था देखा गया सभी हमालो से धान तौल के विषय में जानकारी लिया गया तथा धान खरीदी प्रभारी से खरीदी के विषय में जानकारी लिया गया निरीक्षण के दौरान धान खरीदी प्रभारी को उचित दिशा निर्देश दिया गया दो दिनों में किसान से कितनी खरीदी की गई और कितना स्लाड होने की जानकारी भी लिया गया तथा किसानो से एक बोरी में कितना वजन धान खरीदी की जा रही हैँ धान खरीदी केंद्र घूमकर एवं किसानो से पूछताछ भी किया गया किसानो से यह भी वताया कि कोई भी किसान तुलाई का पैसा हमालो को न देवे। तथा किसानो से 40.700 किलो वजन से अधिक ना तौल किया जावे। जनता के बीच से निकलकर कोई जनप्रतिनिधि इसलिए बन पाता है क्योंकि लोगों को भरोसा होता है और उसकी कार्यक्षमता ऐसी होती है कि लोगों के हित के लिये प्रयत्नशील रहता है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जनता को लाभ मिले इसकी चिंता एक जनप्रतिनिधि के मन में होनी चाहिये। एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय से हमें यही सीख मिली है और महापुरूषों के विचारों को आत्मसात कर मौसम दीदी भी इसी प्रेरणास्पद कार्यो को आगे बढ़ा रही है इसलिए आज उनके जन्मदिन पर हम विभिन्न प्रयासों एवं सेवाभावी आयोजनों से उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे है। उक्ताशय की बातें नगरपालिका परिषद अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने कही। 3 दिसंबर को मौसम दीदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए बधाई प्रेषित की गई एवं दीघार्यु होने की कामना के साथ सेवाभावी कर्यक्रम किये गये जिसमें स्वच्छता श्रमदान पौधारोपण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा सीसी रोड निर्माण भूमिपूजन एवं हितलाभ आवंटन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।