PM मोदी का AI वीडियो पोस्ट भाजपा बोली- मोदी का मजाक उड़ाया CM ने रिपोर्टर से पूछा- आपको चिकन पसंद है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक AI वीडियो बनाया कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक AI वीडियो बनाया है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में PM को चायवाला दिखाया गया है। उनके हाथ में चाय की केतली है। भाजपा ने वीडियो की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर पोस्ट में लिखा- नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। CM ने रिपोर्टर से पूछा- आपको चिकन पसंद है? कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ नाश्ते के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने एक महिला रिपोर्टर से नॉन वेज खाने को लेकर सवाल किया जिसने सभी का ध्यान खींचा। CM ने रिपोर्टर से मजाकिया अंदाज में पूछा- क्या आपको चिकन पंसद है? रिपोर्टर ने जवाब दिया- मैं शुद्ध शाकाहारी हूं। इस पर सिद्धारमैया ने फिर से पूछा- शुद्ध से क्या मतलब है। क्या आप अंडे खाती हैं। जब महिला ने नहीं कहा तो CM ने कहा- आप जीवन में कुछ गंवा रही हैं। यह पूरी घटना कर्नाटक डिप्टी CM शिवकुमार के सदाशिवनगर स्थित आवास पर हुई। शिवकुमार ने CM पद को लेकर मतभेदों की अटकलों के बीच सिद्धारमैया को अपने घर पर नाश्ते के लिए बुलाया था। तेलंगाना CM बोले- हिंदुओं के इतने देवता क्यों तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित गांधी भवन में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस 140 सालों से इसलिए बची हुई है क्योंकि पार्टी में स्वतंत्रता है। तेलंगाना CM ने कहा- जिस तरह लोग अलग-अलग देवताओं की पूजा करते हैं उसी तरह कांग्रेस भी अलग-अलग मानसिकता वाले लोगों को अपने साथ जोड़ता है। रेड्डी ने कहा- हिंदू धर्म में कितने भगवान हैं? तीन करोड़। एक व्यक्ति भगवान वेंकटेश्वर को प्रणाम करता है तो कोई शिव का अनुयायी है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा- जो अविवाहित हैं उनके लिए भगवान हनुमान हैं। जो दो बार शादी करते हैं उनके भगवान अलग हैं। जो शराब पीते हैं उनके लिए एक और भगवान हैं। येल्लम्मा पोचम्मा मैसम्मा। मुर्गा खाने वाले लोगों के अलग भगवान हैं। दाल-चावल खाने वालों के एक और भगवान हैं। आतंकवादियों से लड़ना ही असली जिहाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद वाले बयान पर सफाई दी है। मदनी ने कहा कि उनके बयान से होने वाले किसी भी कन्फ्यूजन की जिम्मेदारी वे खुद लेते हैं। उनके शब्दों को उनके पूरे कॉन्टेक्स्ट के अलावा गलत समझा गया है। एक इंटरव्यू में मदनी ने कहा कि उनका इरादा जिहाद के पवित्र और ऐतिहासिक मतलब को हाईलाइट करना था। लेकिन वे यह पक्का करने की जिम्मेदारी नहीं निभा सके कि इसका गलत मतलब न निकाला जाए। जनगणना-2027 दो फेज में होगी केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि जनगणना 2027 की प्रक्रिया दो स्टेज में होगी जिसकी शुरुआत 2026 में घरों की लिस्टिंग और घरों का डेटा इकट्ठा करने से होगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक सवाल के लिखित जवाब में विवरण देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पहले चरण में आवास गणना और दूसरे चरण में आबादी की गणना की जाएगी। मैं लालची नहीं हूं पर मुझे नोबेल मिलना चाहिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से नोबेल पीस प्राइज का मुद्दा उठाया है। ट्रम्प का कहना है कि अगर वे यूक्रेन युद्ध खत्म कर देते हैं तो उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। ट्रम्प ने यह भी कहा कि उन्होंने जिन युद्धों को खत्म किया उसके लिए भी उन्हें शांति का पुरस्कार मिलना चाहिए था हालांकि वे इसे लेकर लालची नहीं हैं। ट्रम्प ने दावा किया कि इस साल जिस महिला को नोबेल शांति पुरस्कार मिला है उसने भी कहा कि यह पुरस्कार ट्रम्प को मिलना चाहिए था। ट्रम्प के दामाद के साथ पुतिन की 5 घंटे बैठक रूस में राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति ट्रम्प के दामाद जैरेड कुशनर के बीच मंगलवार को यूक्रेन युद्ध को लेकर पांच घंटे बैठक हुई। इतनी लंबी बैठक के बाद भी दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंचे। पुतिन के फॉरेन पॉलिसी एडवाइजर यूरी उशाकोव ने कहा कि बातचीत फायदेमंद रही लेकिन अभी तक कोई ऐसा प्रस्ताव सामने नहीं आया जिस पर सहमति बन सके। पुतिन का साफ कहना है जब तक यूक्रेन रूस को डोनबास का इलाका नहीं सौंपेगा कोई समझौता नहीं होगा।