Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Dec-2025

भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी कंपनियों को ₹443 करोड़ के नोटिस राज्यपाल के पोते पर दहेज प्रताड़ना का आरोप कंपनियों को ₹443 करोड़ के नोटिस कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से BJP विधायक संजय पाठक से जुड़ी कंपनियों से 443 करोड़ रुपए की वसूली के मामले को लेकर विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया है।कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के सवाल पर खनिज विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न क्रमांक 685 के उत्तर में जबलपुर जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन और राजस्व के नुकसान के मामले पर जवाब दिया। खनिज साधन विभाग ने स्वीकार किया है कि जबलपुर जिले की चार कंपनियों द्वारा निर्धारित स्वीकृति सीमा से अधिक रेत का उत्खनन किया गया। खनिज विभाग ने बताया कि कलेक्टर द्वारा गठित दल एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर इन कंपनियों पर कुल ₹4430486890 की वसूली निर्धारित की गई है। राज्यपाल के पोते पर दहेज प्रताड़ना का आरोप कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के पोते देवेंद्र गेहलोत की पत्नी दिव्या गेहलोत ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने रतलाम एसपी अमित कुमार को शिकायत सौंपकर दहेज प्रताड़ना मारपीट छत से धक्का देकर गिराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दिव्या ने पति देवेंद्र गेहलोत ससुर जितेंद्र गेहलोत (पूर्व विधायक आलोट) देवर विशाल गेहलोत और दादी सास अनिता गेहलोत के खिलाफ 50 लाख रुपए की दहेज मांग शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और बेटी को जबरन अपने पास रखने की शिकायत की है। रीवा में ड्रग्स बेचने वाला कांग्रेस नेता पार्टी से बाहर रीवा में नशीला पदार्थ बेचते कैमरे में कैद युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गहरवार को मंगलवार रात 6 वर्ष के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। दरअसल सिरमौर के विधानसभा अध्यक्ष अवनीश सिंह गहरवार का नशीला पदार्थ बेचते हुए वीडियो सामने आया था। इसमें गहरवार सफेद हाफ शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखाई दे रहा है। वह कोरेक्स सिरप और ब्राउन शुगर बेच रहा है। नाबालिग का अपहरण चलती ट्रेन से कूदा नर्मदापुरम जिले के जामुनडोल गांव में 13 साल के स्कूली छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार को स्कूल जाते समय बदमाशों ने बच्चे को अगवा कर लिया। लेकिन बच्चे की सूझबूझ और हिम्मत ने उसे किडनैपर के चंगुल से बचा लिया।जानकारी के मुताबिक केसला थाना क्षेत्र के ग्राम जामुनडोल से 13 साल का बच्चा कालाआखर स्कूल जाने के लिए निकला था। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर इटारसी रेलवे स्टेशन तक ले आए।किडनैपर की योजना बच्चे को ट्रेन से कहीं बाहर ले जाने की थी। उन्होंने बच्चे को ट्रेन में बैठा दिया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली और उसकी गति धीमी थी बच्चे ने जान जोखिम में डालकर छलांग लगा दी। ट्रेन से गिरने के कारण उसके सिर में चोट आई है। सर्दी का दौर...भोपाल-इंदौर में पारा 9° से नीचे हिमालयी क्षेत्र में 5 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने की संभावना है। मध्यप्रदेश में इसका असर अगले 2 दिन में यानी 6-7 दिसंबर को देखने को मिल सकता है। बर्फीली हवा आने से इंदौर ग्वालियर चंबल उज्जैन और सागर संभाग में सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी।