Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Dec-2025

आकस्मिक सेवा में लापरवाहीपरिजन ने डॉक्टर की लापरवाही से शिशु की मौत होने का लगाया आरोप आधार कार्ड अपडेट कराने परेशान हो रहे स्कूली छात्र बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत जिला अस्पताल का ट्रामा सेंटर डॉक्टरों की लापरवाही के चलते आये दिन अखबारों की सुर्खियों में रहता है। सोमवार को एक बार फिर ट्रामा सेंटर में डॉक्टर की लापरवाही से एक नवजात शिशु की गर्भ में ही मौत होने का मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा के साथ अधिक रक्तस्राव होने पर गंभीर एक गर्भवती महिला को ऑपरेशन थिएटर तक ले जाए जाने के बाद महिला डॉक्टर रश्मि बाघमारे ने ड्यूटी समाप्त होने का हवाला देकर ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया। जिससे ईलाज में देरी व लापरवाही होने से प्रसूता के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई। जिससे प्रसूता के साथ मौजूद आशा कार्यकर्ता व परिजनों ने आक्रोश जताते हुये जमकर हंगामा किया व डॉक्टर पर अभद्रता करने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रशासन से इस तरह से इमरजेंसी सेवा में लापरवाही बरते जाने पर डॉक्टर पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति और पेंशन योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने के बाद स्कूली छात्रों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। बच्चों के आधार कार्ड अपडेट न होने पर छात्रवृत्ति में बाधा आने की आशंका के चलते स्कूलों ने छात्रों से आधार अपडेट कर जमा करने को कहा है। शहर के आधार केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। केंद्र कम होने और भीड़ अधिक होने से लोगों को बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूलों और गांवों में आधार अपडेट शिविर लगाए जाएं तथा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत टवेझरी निवासी ६२ वर्षीय वृद्ध की बाइक की टक्कर से गंभीर चोट आने पर उपचार दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामले की तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक रामलाल पिता तुलसीराम कोमलकर के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिए भरवेली थाना को भेजी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामलाल रविवार को आंवलाझरी से वापस अपने घर पैदल आ रहा था। तभी बालाघाट से भरवेली की ओर तेज गति से जा रहे अज्ञात बाइक चालक ने उसे टक्कर मारकर मौके से भाग गया। दुर्घटना में रामलाल को गंभीर चोट आई। जिसे स्थानीयजनों की सहायता से ११२ एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया था। गीता जयंती के अवसर पर 1 दिसंबर को सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने श्रीमद्भागवत गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गीता मात्र ग्रंथ नहीं बल्कि जीवन का मार्गदर्शन करने वाली आध्यात्मिक धरोहर है जिसके प्रत्येक श्लोक का आज भी उतना ही महत्व है जितना कुरुक्षेत्र में कहा जाने के समय था। कार्यक्रम में अतिथियों को गीता की प्रति उपहार में भेंट की गई। अध्यक्ष ठाकुर ने गुरुओं और अभिभावकों से आग्रह किया कि नई पीढ़ी को गीता का ज्ञान दिया जाए और प्रत्येक बच्चे को कम से कम पाँच श्लोक कंठस्थ हों। शासन के आदेशानुसार आज से धान खरीदी प्रारंभ की जानी थी जिसके तहत लामता साख समिति सहित क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों में विधिवत पूजन कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। लामता केंद्र में नौ किसानों ने स्लॉट बुक किए जिनमें से दो किसान धान लेकर पहुंचे लेकिन सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण खरीदी नहीं हो सकी। केंद्र में बैठक व पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार चरेगांव टाकाबर्रा घुनाड़ी चांगोटोला गुडरू और मोहगांव केंद्रों में भी खरीदी शुरू की गई पर सॉफ्टवेयर बंद होने से किसानों का धान लंबित रहा। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लामटा में श्रीमद्भगवद्‌ गीता पाठ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य स्मिता तेकाम और ब्लॉक कोर्डिनेटर अशोक चौधरी उपस्थित रहे। प्रार्थना और मंत्रोच्चारण से प्रारंभ हुए इस आयोजन में अध्यापकों ने विद्यार्थियों को गीता के विभिन्न अध्यायों का सामूहिक पाठ करवाया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कर्तव्य समर्पण और सदाचार जैसे संदेशों को समझा। शिक्षकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नैतिक मूल्यों सकारात्मक सोच और चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं। अंत में प्रधानाचार्य ने गीता के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। शहीद हवलदार केशव कुमार राहंगडाले(भारतीय सेना)ग्राम चीजगांव विधानसभा क्षेत्र बैहर जिला बालाघाट निवासी का आदमकद प्रतिमा का अनावरण भव्य समारोह पूर्वक परिवारजन द्वारा किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आदरणीय भगत सिंह नेताम जीभाजपा जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य आदरणीय अनुपम नेताम जीपूर्व जिला पंचायत सदस्य आदरणीय उमेश देशमुख जी सैनिक संघ के प्रमुख श्री तोमेश्वर रहांगडाले और सैनीक महेंद्र रहांगडाले शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर राष्ट्र प्रथम की भावना समाज में हमेशा जागृत रखने का आह्वान किया इस समारोह में शहीद परिवारों का श्रीफल और स्याल से ग्राम पंचायत चिचगांव द्वारा किया गया सम्मान किया गया