Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
01-Dec-2025

1. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत ने सिद्ध किया है कि “डेमोक्रेसी डिलीवर कर सकती है।” उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि पराजय की निराशा छोड़कर मजबूत मुद्दे उठाए जाएं और सत्र को हताशा या अहंकार का मैदान न बनाया जाए। सत्र में विपक्ष SIR आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा चाहता है जबकि सरकार ‘वंदे मातरम्’ पर बहस चाहती है। 1–19 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 15 बैठकें होंगी और 10 नए बिल पेश हो सकते हैं जिनमें एटॉमिक एनर्जी बिल भी शामिल है। 2. दिल्ली ब्लास्ट केस: कश्मीर में NIA की 10 जगहों पर छापेमारी दिल्ली आतंकी ब्लास्ट मामले की जांच के तहत NIA ने कश्मीर के शोपियां पुलवामा और कुलगाम में लगभग 10 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। मौलवी इरफान डॉ. आदिल डॉ. मुजम्मिल आमिर राशिद और जसीर बिलाल के घरों पर छापे मारे गए। जसीर को ब्लास्ट का मुख्य सह–साजिशकर्ता माना जा रहा है और उस पर ड्रोन हमलों की साजिश का आरोप है। NIA अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 3. कांग्रेस की रणनीतिक बैठक से फिर गायब हुए शशि थरूर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शशि थरूर एक बार फिर पार्टी की महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजिक ग्रुप मीटिंग से नदारद रहे। थरूर के कार्यालय के अनुसार वह केरल में अपनी 90 वर्षीय मां के साथ थे। इससे पहले भी वे SIR मुद्दे पर बुलाई गई मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे जबकि उसी दिन PM मोदी के कार्यक्रम में दिखे थे। लगातार अनुपस्थिति से पार्टी में असहज माहौल है और थरूर की राजनीतिक दूरी की चर्चा फिर जोर पकड़ रही है। 4. चक्रवात दितवाह कमजोर लेकिन दक्षिण भारत में भारी बारिश भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात दितवाह अब गहरे दबाव में बदल गया है और चेन्नई से 140 किमी तथा पुडुचेरी से 90 किमी दूर स्थित है। तमिलनाडु में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है जबकि पुडुचेरी में स्कूल बंद रखे गए हैं। इससे पहले श्रीलंका में दितवाह ने भारी तबाही मचाई जहां 334 लोगों की मौत और 370 लोग लापता हैं। 11 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए और लाखों को शेल्टर होम में रहना पड़ रहा है। 5. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में FC हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला बलूचिस्तान के नोककुंडी स्थित FC हेडक्वार्टर पर रविवार देर रात सुसाइड अटैक हुआ। गेट पर धमाका कर 6 हमलावर परिसर में घुस आए जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3—6 हमलावरों को मार गिराया। पंजगुर जिले में भी एक चेकपोस्ट पर हमला हुआ। FC प्रवक्ता के अनुसार दोनों हमले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने किए। 6. तुर्किये ने मानवरहित लड़ाकू जेट ‘किजिलेल्मा’ का सफल एयर-टू-एयर टेस्ट किया तुर्किये की कंपनी बायकार के मानवरहित फाइटर जेट ‘किजिलेल्मा’ ने हवा से हवा में मिसाइल दागकर एक हाई-स्पीड ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। इस दौरान जेट 5 F-15 विमानों के साथ उड़ान भर रहा था। किजिलेल्मा का रडार सिग्नेचर बेहद कम है जिससे इसे ट्रैक करना मुश्किल होता है। बायकार ड्रोन एक्सपोर्ट में लगातार बढ़त बना रही है और 2023–24 में 1.8 अरब डॉलर के निर्यात के साथ शीर्ष कंपनियों में शामिल है। 7. पाकिस्तान: KP में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार पाकिस्तान सरकार खैबर पख्तूनख्वा में राष्ट्रपति शासन लगाने पर विचार कर रही है। न्याय राज्य मंत्री अकील मलिक ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व प्रशासनिक हालात बेहद खराब हैं और CM सोहेल अफरीदी स्थिति संभालने में विफल रहे हैं। यह बयान उस समय आया जब अफरीदी ने पूर्व PM से मुलाकात की अनुमति न मिलने पर अडियाला जेल के बाहर धरना दिया था। 8. जर्मनी में AfD के नए यूथ विंग के खिलाफ 25000 लोगों का प्रदर्शन जर्मनी में दक्षिणपंथी पार्टी AfD के नए यूथ विंग ‘जेनरेशन जर्मनी’ के गठन के खिलाफ गीसन शहर में विशाल प्रदर्शन हुआ। लगभग 25000 लोग सड़कों पर उतरे और कार्यक्रम स्थल के बाहर नारेबाजी की। स्थिति संभालने के लिए 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए लेकिन पथराव में कई जवान घायल हुए। पुलिस ने वॉटर कैनन और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि AfD नाजी विचारधारा को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रही है।