Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
30-Nov-2025

सिंचाई पाइप को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे एक ही रात में हुई 132 वारंटियों की गिरफ्तारी भाजपा कार्यलय में सुनी गई मन की बात भाजपा कार्यलय में सुनी गई मन की बात पर्यावरण संरक्षण के साथ संघ का गृह संपर्क अभियान प्रारंभ चौरई थाना क्षेत्र स्थित मीणा बड़ी गांव में बीती रात सिंचाई पाइप को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद अचानक गंभीर रूप ले बैठा। आपसी कहासुनी कुछ ही मिनटों में लाठी–डंडों की मारपीट में बदल गई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और दो अन्य एक महिला—को भी चोटें आईं।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में उपयोग हो रहे सिंचाई पाइप को बिना अनुमति हटाए जाने पर विवाद भड़का।सूचना पर चौरई पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। छिंदवाड़ा पुलिस ने 29-30 नवंबर की रात्रि में विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 30 स्थायी व 102 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ऑपरेशन के दौरान 127 गुंडा बदमाश 80 निगरानी बदमाश 49 कबाड़ी 2 जेल से रिहा और 1 जिला बदर आरोपी की चेकिंग की गई।पुलिस ने 22 आरोपियों से 135 लीटर अवैध शराब जप्त कर सख्त कार्रवाई की।ऑपरेशन मुस्कान के तहत 12 गुम इंसान जिनमें 5 नाबालिग बालिकाएँ सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपे गए।विशेष टीम ने 21 वर्ष पुराने प्रकरण के घोषित ईनामी स्थायी वारंटी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रसारित मन की बात के 128वें एपिसोड को छिंदवाड़ा के कलचुरी समाज ने भाजपा कार्यलय में सामूहिक रूप से सुना।समाज के प्रबुद्धजन महिलाएँ और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।एपिसोड में पीएम मोदी जी ने महिला खिलाड़ियों विशेषकर वर्ल्ड कप विजेता टीम की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।साथ ही आर्थिक सुधार डिजिटल इंडिया पर्यटन और स्थानीय उद्यमिता को सशक्त बनाने के संदेशों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। अभियान की शुरुआत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ की गई।स्वयंसेवक घर-घर पहुँचकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं और संघ की 100 वर्षीय यात्रा व राष्ट्र निर्माण में योगदान की जानकारी दे रहे हैं। साहू समाज के समारोह में सांसद ने दी सौगात जिला साहू सभा छिंदवाड़ा का सम्मान समारोह कर्मा लॉन साहू समाज मंगल भवन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा की पूजन एवं आरती से हुई जिसके बाद सांसद ने सामाजिक भवन के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।समारोह में वार्षिक आय–व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया तथा पाँचों विधानसभा से आए समाजबंधुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। ‘श्री अपना ध्यान’ ने मनाई 13वीं वर्षगांठ चित्रांश मंगल भवन में आज श्री अपना ध्यान की 13वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई।कार्यक्रम में अपना ध्यान के जनक जमुना प्रसाद श्रीवास्तव जी की उपस्थिति रही जहाँ उन्होंने निश्चित समय पर ध्यान करने के लाभ और जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला।