Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
29-Nov-2025

राजधानी की फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र तुषार सुनार के साथ सरकारी गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है ​तुषार का आरोप है कि काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन केके यादव गोपाल यादव और 3-4 अन्य लोगों ने उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा और जमीन पर घसीटा। छात्र ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी मारा गया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें 4 लोग उसे घसीटते दिख रहे हैं। ​सबसे गंभीर बात यह है कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिकारियों ने युवक को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही सजा देने की कोशिश की। ​फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन और अन्य अधिकारियों पर मारपीट और मोबाइल छीनने का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सरकारी दफ्तरों में व्याप्त अधिकारों के दुरुपयोग और कानून-व्यवस्था पर लगे प्रश्नचिन्ह को उजागर करती है। ​NSUI ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए काउंसिल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार और जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संजय जैन की नेम प्लेट पर कालिख पोतकर सार्वजनिक विरोध दर्ज कराया। ​NSUI ने संजय जैन को तत्काल पद से हटाने उन पर FIR दर्ज करने और छात्र तुषार पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।