Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Nov-2025

सेक्स रैकेट पर पुलिस की दबिश संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए युवक युवती महंगे शौक और रील बनाने बन गए चोर विवादित बयान के खिलाफ ब्राह्मण समाज सड़कों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एस आई आर अभियान पर प्रदेश मंत्री ने दिया दिशा-निर्देश सांसद ने किसानों को वितरित किए दलहन बीज कोतवाली थाना अंतर्गत चंदनगांव में पुलिस ने गुरुवार को एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने कृष्णा मंदिर के पास अनिल कुमार द्विवेदी के मकान में यात्री निवास की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर तत्काल रेड मारी रेड के दौरान मकान मालिक अनिल कुमार द्विवेदी सहित दो युवकों को पकड़ा है इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है । पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है । सस्ते दामों में लोगों की वाहन खरीदने की डिमांड पर वाहन चुराने वाले जीजा और साले की गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने जीजा साले सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने १७ लाख रूपए कीमत के २० दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। शहर में गुरुवार को ब्राह्मण समाज ने आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में समाजजन कलेक्ट्रेड पहुंचे और राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर संतोष वर्मा पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताई और कहा कि ऐसे बयान समाज में तनाव फैलाते हैं। इसके बाद ब्रम्ह समाज ने पुलिस अधीक्षक अजय पांडे से मुलाकात कर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा तथा निष्पक्ष जांच की मांग की । पूरे घटनाक्रम के दौरान जिला प्रशासन कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखी गई। गुरुवार को प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने भाजपा कार्यालय में महापौर विक्रम अहाके प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं से एस आई आर अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उन्होंने क्षेत्र में अभियान की प्रगति जानने के साथ आगामी दिशा निर्देश दिए। पारदर्शी और त्रुटि-रहित मतदाता सूची बनाने पर जोर देते हुए सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया गुरुवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्राम पंचायत भानादेही में किसानों को निःशुल्क दलहन बीज वितरित किए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों के हित में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार की पहल से पहली बार किसानों को दलहन बीज मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सांसद साहू ने किसानों को फसलों के उत्पादन में सुधार और बदलाव के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे 500 से अधिक बच्चो को दी गुड टच बैड टच की जानकारी गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में बच्चों को पोक्सो एक्ट बाल तस्करी बाल विवाह बाल श्रम साइबर क्राइम और गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शॉर्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से बच्चों को संबंधित विषयों की जानकारी और जागरूकता प्रदान की गई। लगभग 500 स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। एफडीडीआई में छात्राओं को मिला कौशल विकास का परिचय राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने गुरुवार को फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का शैक्षणिक भ्रमण किया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद अहिरवार के नेतृत्व में छात्राओं ने इंस्टिट्यूट में संचालित रोजगार उन्मुख कोर्स की जानकारी प्राप्त की। एडमिशन काउंसलर पूजा राजपूत ने फुटवियर डिजाइनिंग फैशन डिजाइनिंग और रिटेल मार्केटिंग से जुड़े कोर्स मशीनरी व प्रोजेक्ट वर्क की विस्तृत जानकारी दी। किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सांसद बंटी विवेक साहू गुरुवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने पांढुर्णा के कलेक्टर कार्यालय में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने और नहरों में रिसाव को ठीक करने के लिए कहा। सांसद साहू ने कहा कि अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिले और सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर काम करें। बैठक में कलेक्टर उप पुलिस अधीक्षक नगर पालिका अध्यक्ष विधायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे \ 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक मनाया जाएगा दत्तात्रेय जन्मोत्सव श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव को इस वर्ष भी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह बैस ने बताया कि 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक आठ दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन प्रातः पूजन-अभिषेक गुरु चरित्र कथा परायण और रात्रि में संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम होंगे। 29 नवंबर को खाटूश्याम भजन संध्या 2 दिसंबर को शिव तांडव ग्रुप द्वारा संगीतमय आरती और 4 दिसंबर को जन्मोत्सव एवं महाआरती का आयोजन होगा रोटरी क्लब प्राइड ने बच्चों को दी स्वेटर और योग शिक्षा शासकीय हाई स्कूल अजनिया में रोटरी क्लब प्राइड द्वारा बच्चों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एग्ज़ाम समय मानसिक तनाव कम करने और योग के माध्यम से शांति बनाए रखने के तरीके भी सिखाए गए। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अनीता बत्रा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे जनता को डराना पड़ा महंगापुलिस ने लगवाई उठक बैठक शहर में पिछले तीन दिनों से पुलिस लगातार गुंडों बदमाशों और शराबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आम जनता को परेशान करने वालों एवं बदमाशो पर तुरंत और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चंदन गांव और आसपास के क्षेत्र में लोगों को धमकाने और विवाद करने की शिकायतें मिलने पर आरोपी मिथिलेश चौक निवासी पप्पू बंदेवार को गिरफ्तार किया गया।